Bachchan Family Holiday: अपने मम्मी-पापा के साथ यहां घूमने जाती हैं अराध्या बच्चन, देखें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ उनकी Holiday Photos

Bachchan Family Holiday: बच्चन परिवार घूमने के लिए देश के बजाए विदेश जाना ज्यादा पसंद करता है। अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन तक... पूरा परिवार विदेश में ही पैमिली संग छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं।

Bachchan Family Holiday: अपने मम्मी-पापा के साथ यहां घूमने जाती हैं अराध्या बच्चन।

Bachchan Family Holiday: देश के कई लोग घूमने (Travel) के लिए विदेश (Foreign) का भी प्लान करते हैं। खासतौर से सेलेब्स, बिजनेसमैन और अमीर लोग विदेश जाते हैं। अगर हम सेलेब्स की बात करें तो बच्चन परिवार (Bachchan Family Holiday) भी घूमने के लिए देश के बजाए विदेश जाना ज्यादा पसंद करता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक... पूरा परिवार विदेश में ही फैमिली संग छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं।

विदेश में घूमने की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि वह वहां आम जीवन जी पाते हैं। साथ ही उन्हें देखकर लोग और पैपराजी जल्दी से प्वाइंट आउट नहीं कर पाते। बच्चन परिवार विदेश (Bachchan Family Holiday Locations) की कुछ खास जगहों पर बार-बार जाना पसंद करते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको विदेश में घूमने के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां बच्चन परिवार घूमने के लिए जाता है।

Aaradhya Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan

Aaradhya Bachchan

घूमने के लिए इन देशों में जाता है बच्चन परिवार (Bachchan Family goes to these Countries to Travel)

मालदीव (Maldives)बच्चन परिवार छुट्टियों में खासतौर से मालदीव जाता है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या (Aaradhya Bachchan) को भी मालदीव काफी ज्यादा पसंद है। अमिताभ बच्चन भी पूरे परिवार के साथ मालदीव घूमने के लिए आते हैं। आमतौर पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ ही घूमने निकलता है। मालदीव की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मानसून के मौसम के अलावा नवंबर और अप्रैल के बीच है।

Aaradhya Bachchan and Aishwarya Rai

हनीमून कपल्स खासतौर से मालदीव का प्लान करते हैं। मालदीव दुनिया में अपनी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी बहुत ज्यादा फेमस है। मालदीव के लिए प्री अराइवल वीजा की आवश्यकता नहीं है। मालदीव से भारत की उड़ान का समय औसतन 3 घंटे 21 मिनट का है। मालदीव घूमने के लिए आपके पास कम से कम 60,000 से 80,000 रुपए होने चाहिए।

End Of Feed