Bali Tourism: बाली जाने में कितना होगा खर्चा, रहने से लेकर ठहरने तक, यहां डिटेल में जान लो सबकुछ

Bali Tourist Places: बाली टूरिस्ट के बीच खासा पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन है। घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए बाली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप बाली घूमने का प्लान कर रहे हों तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस टूर से रिलेटेड छोटी से छोटी जानकारी डिटेल में जान सकेंगे। बाली में कहां घूमने जाएं से लेकर बाली कब जाना चाहिए आपको यहां सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।

Bali

Bali Travel Guide: इंडोनेशिया का प्रमुख पर्यटन स्थल बाली भारतीय पर्यटकों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में भारत से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए जाते हैं। हनीमून के लिए जाना हो या फिर बैचलर पार्टी के लिए बाली हमेशा से ही पर्यटकों के टॉप लिस्ट पर रहता है। बाली प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय आकर्षणों के लिए तो फेमस है ही इसके साथ ही ये सस्ती और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन भी है जहां आप आरामदायक छुट्टियां बिताने जा सकते हैं।

Tourist Places in Bali: यहां उबुद में आप सैकर्ड मंकी फॉरेस्ट, तेगल्ललांग चावल के खेत, उबुद पैलेस और उबुद मार्केट जा सकते हैं। इसके अलावा कुटा बीच, उलुवातू मंदिर, सुलुबान बीच, सिंगल फिन बार, तनाह लोट मंदिर, बेसाकी मंदिर, माउंट बटूर, बटूर झील, नुसा दुआ, गेगर बीच, जिम्बारन बे, तीर्ता एंपुल मंदिर, लविना बीच, गोआ गजह, ब्रेटन मंदिर बाली के फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं।

End Of Feed