Bali Tourism: बाली जाने में कितना होगा खर्चा, रहने से लेकर ठहरने तक, यहां डिटेल में जान लो सबकुछ
Bali Tourist Places: बाली टूरिस्ट के बीच खासा पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन है। घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए बाली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप बाली घूमने का प्लान कर रहे हों तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस टूर से रिलेटेड छोटी से छोटी जानकारी डिटेल में जान सकेंगे। बाली में कहां घूमने जाएं से लेकर बाली कब जाना चाहिए आपको यहां सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
Bali
Bali Travel Guide: इंडोनेशिया का प्रमुख पर्यटन स्थल बाली भारतीय पर्यटकों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में भारत से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए जाते हैं। हनीमून के लिए जाना हो या फिर बैचलर पार्टी के लिए बाली हमेशा से ही पर्यटकों के टॉप लिस्ट पर रहता है। बाली प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय आकर्षणों के लिए तो फेमस है ही इसके साथ ही ये सस्ती और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन भी है जहां आप आरामदायक छुट्टियां बिताने जा सकते हैं।
Tourist Places in Bali: यहां उबुद में आप सैकर्ड मंकी फॉरेस्ट, तेगल्ललांग चावल के खेत, उबुद पैलेस और उबुद मार्केट जा सकते हैं। इसके अलावा कुटा बीच, उलुवातू मंदिर, सुलुबान बीच, सिंगल फिन बार, तनाह लोट मंदिर, बेसाकी मंदिर, माउंट बटूर, बटूर झील, नुसा दुआ, गेगर बीच, जिम्बारन बे, तीर्ता एंपुल मंदिर, लविना बीच, गोआ गजह, ब्रेटन मंदिर बाली के फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं।
Bali
Things to Do in Bali: बाली में अद्भुत समुद्र तटों की भरमार है जहां आप आराम कर सकते हैं। अगर आप सर्फिंग के शौकिन हैं तो कुटा और उलुवातू बीच का रुख कर सकते हैं। सूर्योदय के समय डॉल्फिन देखने के लिए लविना बीच जाया जा सकता है। छोटी नावों में बैठकर डॉल्फिन को देखना एक अद्भुत अनुभव होता है। योग और ध्यान में अगर आप उत्सुक हैं तो यहां आपको कई योगा रिसॉर्ट्स और ध्यान केंद्र मिल जाएंगे। ट्रैकिंग के लिए माउंट बटूर जाएं। धार्मिकता में रूचि रखते हों तो उलुवातू मंदिर जाएं। बाली सफारी और मरीन पार्क जाना भी बिल्कुल मत भूलें।
Best Time to Visit Bali: बाली में घूमने के लिए बेस्ट टाइम अप्रैल से अक्टूबर तक का माना जाता है। इस दौरान यहां मौसम सुहावना और ठंडा रहता है जो पर्यटकों के अनुकूल होता है। मानसून मौसम में अगर आप बाली की यात्रा कर रहे हैं तो फिर नवंबर से मार्च के बीच यहां ट्रैवल किया जा सकता है। हॉट स्प्रिंग्स और इनडोर गतिविधियां इस मौसम में टूरिस्ट का ध्यान खींचती हैं।
Where to Eat and Drink in Bali: अगर आप पहली बार बाली की यात्रा कर रहे हैं और खाने-पीने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपकी ये चिंता अब दूर होने वाली है। बाली में आपको पारंपरिक इंडोनेशियाई भोजन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन तक सब मिल जाएगा। कुटा में आप हार्ड रॉक कैफे कुटा, बुब्बा गम्प श्रिम्प कंपनी, स्काई गार्डन और आर.ओ.एल.ई. फाउंडेशन कैफे जा सकते हैं। उबुद में लोकावोर, इबू ओका और हैंगिंग गार्डन में आप जा सकते हैं। सेमिनयक में खाने के स्थान Mamasan और La Lucciola है। इसके अलावा भी आपको बाली में खाने और पीने के लिए बहुत सारे अद्भुत स्थान मिल जाएंगे।
Bali
Bali Trip Cost From India: यात्रा में कितना खर्चा आएगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कम बजट में ट्रैवल करना चाहते हैं या फिर आप लक्ज़री ट्रिप का प्लान कर रहे हैं। बाली में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है। अगर आप दिल्ली से बाली की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो राउंट ट्रिप फ्लाइट का खर्च 20 हजार रुपए के आसपास पड़ेगा। वीकेंड के बजाए वीकडेस पर टिकट बुक करें तो आपके पैसे बच सकते हैं। अगर आप अकेले बाली की यात्रा कर रहे हैं, तो रहने-खाने और फ़्लाइट टिकट का खर्च मिलाकर करीब 30,000 रुपये तक लग सकते हैं।
Bali
Best Places to Stay in Bali: अगर आप पहली बार बाली घूमने जा रहे हैं तो बाली में ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगहें सेमिनायक, उबुद और कैंगगु हैं। हालांकि, आपकी आवश्यकताओं के आधार पर, आप अन्य क्षेत्रों को एक्सप्लोर करने के बारे में भी विचार कर सकते हैं। फोर सीजन्स रिज़ॉर्ट, द उबुद विलेज रिज़ॉर्ट एंड स्पा, द लीजियन बाली, हार्ड रॉक होटल बाली, कार्तिका प्लाजा होटल, द अन्वया बीच रिज़ॉर्ट बाली, बुल्गारी रिज़ॉर्ट बाली, सुअरगा पदंग में आप ठहर सकते हैं। यहां आप बैकपैकर्स होटल्स का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited