Banaras: इन जगहों पर घूमे बिना अधूरी रह जाएगी बनारस की ट्रिप, देखें बनारस की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

Banaras Places to visit: दिसंबर की छुट्टियों में किसी धार्मिक तो रोमांचक और स्वाद के खजाने से भरी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बनारस की सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। देखें बनारस में घूमने की बेहतरीन जगहें, बनारस में क्या क्या फेमस है और बनारस में क्या खाएं।

Banaras me kya kya famous hai, banaras tourist destinations,  banaras places to visit

Banaras places to visit delhi to varanasi banaras me kya kya famous hai things to do in banaras kashi

Banaras places to visit: दिसंबर की इन सर्द हवाओं के बीच अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ किसी धार्मिक, रोमांचक और अनोखे रंगों से भरी जगह जाना चाहते हैं। तो बनारस की ट्रिप आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकती है, वाराणसी वैसे तो हिंदी धार्मिक स्थल है लेकिन अगर आप शहर की बिजी जिंदगी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर गंगा घाट किनारे सुकून के कुछ पल जीना चाहते हैं। तो झटपट बनारस का टिकट टकवा लीजिए, यहां देखें बनारस में क्या क्या फेमस है। बनारस में घूमने की सबसे बेस्ट जगहें कौन सी हैं, जहां आपको जाना ही चाहिए।

बनारस की मशहूर चीज, Banaras me kya kya famous hai

काशी विश्वनाथ मंदिर

बनारस आ रहे हैं, तो काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन तो बनते ही हैं। गंगा स्नान करने के बाद अवश्य ही आपको शिव जी के दर्शन मात्र कर जो सुकून मिलेगा वो शायद ही कहीं मिले।

मणिकर्णिका घाट

बनारस अपने अनोखे घाटों के लिए बहुत फेमस है, ऐसे में आपको गंगा किनारे वाले मणिकर्णिका घाट जरूर जाएं। इस घाट की खास बात ये है कि, वैसे तो यहां चारों तरफ मंदिर बने हुए हैं, लेकिन वहीं आस पास चिताए भी जलती रहती है। कहते हैं कि, मणिकर्णिका घाट पर अग्नि को कभी शांति नहीं मिलती है। और जो इस घाट पर अपने जीवन के कुछ पल बिता लेता है, उसे मोक्ष प्राप्त हो जाता है।

अस्सी घाट

मनमोहक घाटों वाले बनारस में कुल 84 घाट हैं, लेकिन इनमें से अस्सी घाट को बहुत ज्यादा मशहूर माना गया है। यहां पर हर साल मेला भी लगता है, और अगर आप बनारस जा रहे हैं। तो अस्सी घाट की गंगा आरती जरूर ही देखें।

रामनगर किला

ये किला बनारस के प्राचीन किलों की लिस्ट में शामिल हैं, रेलवे स्टेशन से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले का निर्माण 1750 में हुआ था। यहां आपको अनेक प्रकार की पौराणिक, ऐतिहासिक वस्तुएं तथा अन्य प्रकार के घोड़ा गाड़ी हथिया वस्त्र राजाओं के आभूषण सब देखने को मिलेंगे।

इसी के साथ साथ आपको बनारस जाकर दशाश्वमेध घाट, नया विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, भारत माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर तो अन्य घाटों की सैर करनी ही चाहिए। बनारस के मंदिर जितने मशहूर हैं उससे कहीं अधिक यहां का भोजन मशहूर है। यहां आकर आप अपनी सुबह की शुरुआत पूरी सब्जी के साथ कर सकते हैं। पूरी सब्जी के अलावा आप यहां की गरम जलेबी लोंग लता आदि प्रकार के भोजन खा सकते हैं। लॉन्ग लता को बहुत ही यूनिक तरीके से बनाया जाता है। जो एक बार लॉन्ग लता को खा लेता है वह इसको दोबारा खाने के लिए जरूर आता है। साथ ही यहां की ठंडाई, टमाटर चाट, बनारस लस्सी, बनारस का पान भी एक बार जरूर ट्राई करें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited