गर्मी में इन जगहों पर घूमने का है प्लान तो एक बार जरूर जान लें तापमान; मौसम विभाग ने जारी किया टेम्प्रेचर के टॉर्चर वाला अलर्ट

North India Heatwave Alert: उत्तर भारत इस समय लू और भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। कई राज्य में हालत काफी खराब है। मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान को देखते हुए अलर्ट और एडवाइजरी भी जारी की है। अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अपना प्लान फिलहाल के लिए कैंसल कर देना चाहिए।

Heatwave in North India: गर्मी में इन जगहों पर घूमने का है प्लान तो एक बार जरूर जान लें तापमान।

Heatwave in North India: उत्तर भारत (North India) इस समय भयंकर गर्मी और लू से जूझ रहा है। मौसम विभाग दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी की आशंका भी जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में जम्मू, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।

End Of Feed