Places To Visit In April: चिलचिलाती गर्मी से हैं परेशान तो अप्रैल में इन ठंडी जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, परिवारवाले भी हो जाएंगे खुश

Places To Visit In April: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। ये वही समय है जब गर्मी अपना असल रूप दिखाती है। अगर चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 जगहों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।

Best Places In India To Visit In Summer Season

Places To Visit In April Month: अप्रैल का महीना यानी कुछ शहरों में चिलचिलाती धूप तो कहीं सुहाना मौसम। अगर आप यूपी, दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हैं फिर तो आपके लिए अप्रैल मतलब चिलचिलाती गर्मी, धूप और पसीना ही है। ऐसी गर्मी में पहाड़ों की खूब याद आती है। जैसे ही छुट्टियां पड़ती हैं, हर कोई बस ठंडी जगह की तलाश में लग जाता है। ऐसे में अगर आप भी चाहें तो अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी ठंडी सुहानी जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप अपने गर्मियों की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं।

1) मनाली (Manali) इन दिनों जिसे देखो वो मनाली घूमने निकल पड़ता है। इसके पीछे का कारण कुछ बॉलीवुड का क्रेज है तो कुछ मनाली की बर्फीली वादियां। अप्रैल के महीने में मनाली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। ऐसे में यहां जाकर हिडिंबा देवी, जोगिनी फॉल्स, सोलांग वैली, रोहतांग पास और भृगु लेक देखना तो बनता है।

Visit Manali In April Month

2) मसूरी (Mussoorie) देहरादून से डेढ़-2 घंटे की दूरी पर मसूरी है। ये जगह गर्मियों के लिए बेस्ट है। मसूरी में पहाड़ हैं, शिल्पकारी का अनूठा नमूना पेश करने वाली इमारतें हैं और टाइम पास करने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स भी हैं। यहां आप केबल कार राइड कर सकते हैं। परिवार के साथ केंप्टी फॉल जा सकते हैं। लाल टिब्बा घूम सकते हैं और ऊंट की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं।

Visit Mussoorie In April 2024

3) ऊटी (Ooty) तमिलनाडु में बसा है ऊटी। इस पहाड़ी शहर में अप्रैल महिने में तापमान 22 डिग्री से अधिकतम 27 डिग्री तक रहता है। ऐसे में यहां बिना सर्दी या गर्मी की चिंता किए बड़े आराम से घूमा जा सकता है। ऊटी के नजारे आपके दिल न जीत लें तो कहिएगा।

Best Places To Visit In India During Summer Vacation

4) डलहौजी (Dalhousie) हिमाचल घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। अगर आप अप्रैल के महीने में यहां घूमने जा रहे हैं तब तो आपको डलहौजी जाना ही चाहिए। डलहौजी असल में किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल मनमोहक झील झरने चंद मिनटों में आपको दीवाना बना देंगे। डलहौजी में आप खज्जियार, सतधारा झरना चंबा, पंचपुला जैसी जगह जा सकते हैं।

Dalhousie Photo

5) पहलगाम (Pahalgam)किसी ठंडी पर घूमने की बात आए और जम्मू कश्मीर का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गर्मियों के मौसम में यहां का तापमान 10°C से 25°C के बीच रहता है। इसलिए अप्रैल का महीना घूमने के लिए अच्छा है। यहां मौजूद हरियाली झील-झरने और नजारे आपको चंद मिनटों में दीवाना बना देंगे।

Visit Pahalgam With Family

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed