मार्च में घूमने का बना रहा है प्लान तो देखें ये टॉप 5 टूरिस्ट स्पॉट, यहां घूम कर खुशनुमा होगी गर्मियों की शुरुआत

गर्मियां शुरु होने से पहले यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे है, तो आपको हमारे बताई ये 5 जगहें जरूर देख लेनी चाहिए। यहां आप अपने यार-दोस्त और फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों पर घूमने का ये सबसे बेस्ट टाइम होता है।

plan to visit march

plan to visit march

मार्च का महीना शुरू होना वाला है और इसी के साथ सर्दियां हमारा साथ छोड़ने जा रही है वही हल्की गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में यदि आप गर्मियां शुरु होने से पहले यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे है, तो मार्च का महीना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। अक्सर ट्रिप प्लान कर रहे लोगों का यही सवाल होता है कि मार्च में कहां जाना बेस्ट होगा। तो आइए जानते हैं 5 ऐसी जगह जहां से आप अपनी गर्मियों की शुरुआत कर सकते हैं। यहां आप दोस्तों और फैमिली किसी के साथ भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

वाराणसी

देश ही नहीं दुनिया का सबसे प्राचीन शहर वाराणसी अपने धार्मिक पर्यटन के लिए एक अलग पहचान रखता है। गंगा नदी के किनारे बसा ये ऐतिहासिक शहर अपने घाटों के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद विश्वनाथ मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां आकर आप अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।

गोवा

यदि आप अपनी गर्मियों की शुरुआत से पहले कुछ मौज मस्ती करने का मन बना रहे हैं, तो आपको गोवा का प्लान बना लेना चाहिए। मार्च में घूमने के लिए गोवा एक बेस्ट जगह है। रेतीले बीच, क्रिस्टल-क्लियर पानी और रोमांचक गतिविधियों की भरमार एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां का होली उत्सव अपने आप में एक अलग पहचान रखता है।

मनाली

गर्मियां शुरु होने से पहले यदि आप हल्की ठंड का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको मनाली का प्लान बना लेना चाहिए। चारों तरफ बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ न केवल खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेती है। यहां आप पहाड़ी लाइफस्टाइल को काफी करीब से देख सकते हैं।

अंडमान-निकोबार

नेचर लवर्स के लिए अंडमान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसे काला पानी के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन के समय स्वतंत्रता सेनानियों को यहां मौजूद जेल में कैद किया जाता था। लेकिन आज ये खूबसूरत द्वीप टूरिस्ट का फेवरेट बन चुका है। यहां आप एलीफेंट बीच, बैरन आइलैंड और महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क जरूर देखना चाहिए।

जैसलमेर

राजस्थान के राजसी वैभव को देखना चाहते हैं, तो आपको मार्च में जैसलमेर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। गर्मियों में जैसलमेर में भयंकर गर्मी पड़ती है, इसलिए आप यहां मार्च के बाद का प्लान बनाने से पहले काफा सोच समझ लें। यहां आप यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल जैसलमेर किले को देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां आप थार मरुस्थल में ऊंट की सवारी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited