Uttarakhand Trip: हरिद्वार से मसूरी तक, मन मोह लेंगी उत्तराखंड की ये 5 खुबसूरत जगह, जून में ऐसे करें एक्सप्लोर

Uttarakhand Trip: गर्मियों में ट्रिप पर जाना हो तो उत्तराखंड से बेहतर जगह कुछ हो ही नहीं सकती। देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में घूमने के लिए 1-2 नहीं कई सारी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। आइये जानते हैं कि आप जून में उत्तराखंड के किन जगह के 5 हसीन नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं।

Top 5 Places To Visit In Uttarakhand With Photos

Top 5 Places To Visit In Uttarakhand With Photos

Uttarakhand Trip: उत्तराखंड को देवताओं की धरती कहा जाता है। ये राज्य उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। घूमने के लिए तो यहां एक से बढ़कर एक जगह मौजूद हैं। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में परिवार, दोस्त या फिर गर्लफ्रेंड के साथ कहीं जाने की सोच रहे हैं तो उत्तराखंड से बेस्ट जगह कुछ हो ही नहीं सकती है। यहां आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही प्रकृति के हसीन नजारे भी देखने को मिलेंगे। आज हम खास आपके लिए उत्तराखंड की 5 सबसे बेस्ट जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप जून की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

1) नैनीताल

कुमाऊं की पर्वतमाला पर स्थित नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए मशहूर है। इस शहर की झीलें, हरियाली और पहाड़ यहां की खूबसूरती को और भी निखार देती है। आप यहां आकर बर्फबारी का आनंद उठाने के साथ साथ बोटिंग आदि का मजा भी ले सकते हैं। यह जगह गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे सुंदर जगहों में से एक है।

2) हरिद्वार

गंगा नदी के किनारे बसी धार्मिक नगरी यानी हरिद्वार के बारे में तो सब जानते ही हैं। ये शहर कुंभ के मेले के लिए भी फेसम है। घाट की गंगा आरती और स्नान के लिए हर साल देश भर से लाखों लोग यहां पहुंचते हैं। यहां आप मनसा देवी मंदिर, चंड़ी देवी मंदिर और राजाजी नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। माता-पिता संग घूमने के लिए तो ये सबसे बेस्ट जगह है।

3) रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड के सबसे फेमस विजिटिंग प्लेसिस में से एक है। आपने शायद ही इसके बारे में सुना हो लेकिन ये जगह छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट है। आप चाहें तो परिवार के साथ यहां आने का प्लान भी बना सकते हैं। रानीखेत में खूबसूरत नजारों के साथ कई शानदार टूरिस्ट स्पॉट और एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे पैराग्लाइडिंग ट्रैकिंग और कैंपिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।

4) मसूरी

मसूरी का नाम आपने नहीं सुना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये उत्तराखंड के जाने माने हिल स्टेशन में से एक है। मसूरी के नजारे, पहाड़ और ट्रेकिंग एडवेंचर पर्यटकों को पसंद आते हैं। यहां के पहाड़ियों के सुंदर नजारे लोगों को बार-बार मसूरी आने पर मजबूर करते हैं।

5) ऋषिकेश

गंगा नदी के किनारे बसा हुआ ऋषिकेश बहुत ही सुंदर शहर है। यहां के पहाड़ इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है। पवित्र मंदिरों, घाटों, शांत आश्रमों और सदाबहार जंगलों से घिरे इस शांत शहर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। यहां पर्यटकों को योग, मेडिटेशन, राफ्टिंग, और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद लेने का मौका मिलता है। यहां आप लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, कुंजापुरी देवी मंदिर और परमार्थ निकेतन आश्रम जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited