Adventure Sports के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेवल डेस्टिनेशंस, दोस्तों के साथ जल्दी कर लें रोमांचक ट्रिप की प्लानिंग

Best Places for Adventure Sports: यार-दोस्तों के साथ ट्रेवलिंग करने का अलग अलग आनंद होता है। वहीं अगर आप सबको प्रकृति के अक्स में रोमांच से भरी हुई कोई ट्रिप करनी हो, तो क्या ही बात है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन लोगों के लिए ये रही इंडिया की बेस्ट ट्रेवल लोकेशंस, जहां आप पैरोग्लाइडिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग तक हर चीज का मजा ले सकते हैं।

Adventure Sports in India

Adventure Sports in India

Best Places for Adventure Sports: इंडिया में रोमांच से भरी शानदार ट्रिप मारनी है, तो ये ट्रेवल डेस्टिनेशंस बढ़िया चॉइस हो सकती है (Popular Adventure Sports destinations) जहां पर आप यार दोस्तों के साथ एडवेंचर से लबरेज कुछ शानदार लम्हे हमेशा के लिए यादों की डिब्बिया में कैद कर सकते हैं। रोमांचक पलो को खुलकर महसुस करना है, और नई जगह पर बहुत से नए-नए अनुभव करने हैं। तो जिंदगी में एक बार किसी तरह का एडवेंचर स्पोर्ट्स जरूर ट्राई करें। बेशक आपको जिंदगी का असल स्वाद आ जाएगा तथा आप जिंदगी को नए नजरिए से देखने लगेंगे।

बंजी जम्पिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग जैसे कोई भी एडवेंचर स्पोर्ट्स के बारे में सुनकर आपकी धड़कन तेज हो जाती है और आंखों में चमक आ जाती है। तो यही मौका है इन आने वाली छुट्टियों में शानदार ट्रेवल कर जिंदगी में एडवेंचर के रस घोलने का। इंडिया की इन बेस्ट ट्रेवल लोकेशंस पर जाकर आप यार-दोस्तों के साथ या सोलो भी बहुत बेहतरीन और रोमांचक सफर पूरा कर सकते हैं। ये रही देश की सबसे बेस्ट एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशंस –

Must Try Adventure Sports in India

चादर ट्रेक, लद्दाख (Best treks in India)

लद्दाख की कटीली वादियों में आप शानदार ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। चादर ट्रेक, लद्दाख का ऐसा ट्रेक है, जहां आपको बर्फ में जमी हुई ज़ंस्कार नदी का पैदल पार करने का मौका मिलता है। रात को -25 से -35 डिग्री के तापमान वाला लद्दाख का ये बेहद कठिन ट्रेक चारो ओर से हिमालय की घाटियों से घिरा हुआ है। समुद्री सतह से करीब 13,000 फीट की उंचाई वाला ये ट्रेक देश के सबसे रोमांचक ट्रेक्स की लिस्ट में शामिल है।

केविंग, मेघालय (Best Caves in India)

पथरीली गुफाओं का सफर भी बेहद रोमांचक माना जाता है, अगर आपको हाइकिंग का शौक है तो मेघालय की हसीन गुफाओं की सैर जरूर करें। नॉर्थ ईस्ट के मेघालय में ऐसी बहुत सी गुफाएं हैं, जहां पर आज तक कोई नहीं जा पाया है। केविंग का शानदार अनुभव करना है, तो मेघालय की खासी, जैन्तियां हिल्स, क्रेम डैम जरूर जाएं।

बंजी जम्पिंग, ऋषिकेश (Adventure sports in India)

ऊंचाई से डर नहीं लगता और बहुत ही रोमांचक कोई अनुभव करना है। तो ऋषिकेश में जाकर बंजी जम्पिंग का जरूर करें। 83 मीटर की ऊंचाई से कूदने पर आपको जब अपनी धड़कनों का शोर कानो तक महसूस होगा तब जिंदगी का असली मजा आएगा। थ्रिल से भरी ये जंप आप ऋषिकेश के शिवपूरी में 3700 रुपये में कर सकते हैं।

स्काईडाइविंग, मैसूर (Skydiving in India)

कर्नाटक के मैसूर में आप शानदार स्काईडाइविंग का मजा ले सकते हैं। जहां आपको 10,000 हजार फीट की उंचाई से मात्र एक पैराशूट के सहारे फैंक दिया जाएगा। 30 सेंकड की फ्री फॉल जंप के लिए आपको करीब 35000 रूपये लगेंगे। हालांकि हजारों फीट की ऊंचाई से भयंकर रफ्तार के साथ जमीन पर गिरने वाली फीलिंग का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है।

स्कीइंग, गुलमर्ग (Kashmir Tourism)

बर्फ वाली जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो गुलमर्ग की सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्कीइंग का एक्सपीरियंस जरूर करें। स्कीइंग के साथ साथ आप जम्मू और कश्मीर में आइस स्केटिंग, ट्रेकिंग, गोल्फिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग भी कर सकते हैं।

स्कूबा डाइविंग, अंडमान (Water sports in India)

अंडमान के चमकते हुए नीले समुद्र में शार्क, ऑक्टोपस, छोटी-बड़ी मछलियों को करीब से देखना बेहद रोमांचक अनुभव हो सकता है। समुद्र की गहराईयों में जाकर आप जलीय जीवन के साथ साथ अपने आप को भी बेहद नजदीक से पहचान सकते हैं। अंडमान के हेवलॉक आईलैंड, फिश रॉक आईलैंड, क्लिंक आईलैंड और अंडमान आईलैंड में आप स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited