Dinner Places in Delhi: बहन को राखी पर करवाएं ऐसा शानदार डिनर.. देखें दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट्स की लिस्ट
Dinner Places in Delhi (दिल्ली में खाने की जगह): राखी पर बहन को बेहतरीन डिनर पर ले जाना चाहते हैं, तो दिल्ली की ये वाली जगहों पर जाना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें दिल्ली एनसीआर के सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट्स कौन से हैं, जहां आपको बेहतरीन स्वाद तो एम्बियंस के लिए जाना ही चाहिए।
Best Dinner Places in Delhi
Dinner Places in Delhi (दिल्ली में खाने की जगह): राखी के त्योहार का मजा दुगना करने के लिए अगर आप भी अपने भाई-बहन के साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। तो त्योहार वाले दिन के लिए आप पहले से ही दिल्ली एनसीआर के इन बढ़िया रेस्टोरेंट्स की बुकिंग कर सकते हैं, और स्वाद के साथ साथ परिवार संग बढ़िया सा समय बिता सकते हैं। त्योहार पर ही नहीं ऐसे भी आपको दिल्ली की इन स्वाद की सरताज जगहों पर करीब एक बार तो विजिट करना ही चाहिए। देखें दिल्ली एनसीआर में खाने की बेस्ट जगह, रक्षा बंधन पर बहन को कहां ले जाएं।
Raksha Bandhan 2024 Dinner Places in Delhi (दिल्ली में खाने की जगह)
DLF MALL OF INDIA
नोएडा के सेक्टर 18 का डीएलएफ मॉल खाने पीने से लेकर शॉपिंग तक के मामले में एकदम ही जबरदस्त है। आपको राखी पर बहन को लेकर वहां जाना ही चाहिए, जरूर आपका दिन बन जाएगा। डीएलएफ में आपको कई सारे रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे, जहां आपको इंडियन से लेकर चाइनीज, इटैलियन तो कोरियन खाना भी मिल जाएगा।
OLIVE BAR AND KITCHEN RESTAURANT
बेहतरीन डिनर के लिए आप इस वाले रेस्टोरेंट की बुकिंग भी कर सकते हैं। यहां आप बढ़िया नेचर की हरियाली के साथ लाइव म्यूजिक में डिनर का मजा ले सकते हैं। यहां कई बार स्टैंड अप कॉमेडी भी होती रहती है।
BUKHARA, ITC MAURYA
आईटीसी मौर्य का बुखारा रेस्टोरेंट तो दिल्ली के टॉप 5 रेस्टोरेंट्स की लिस्ट में शामिल है। जहां का बेहतरीन स्वाद गजब की हॉस्पीटैलिटी आपका दिन बना ही देगी। हालांकि इसके लिए आपको पहले से ही टेबल बुक करके रखनी चाहिए।
CAFE DELHI HEIGHTS
दिल्ली का मशहूर कैफे दिल्ली हाइट्स भी अपने स्वादिष्ट खाने के लिए बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहता है। आप इसकी अलग अलग लोकेशन्स पर जाकर राखी के त्योहार का मजा दुगना कर सकते हैं।
BIG CHILL CAFE
कैफे बिग चिल भी दिल्ली के मशहूर कैफे रेस्टोरेंट्स की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा आप सागर रत्न, दासप्रकाश, इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट, पिंड बल्लूची रेस्टोरेंट आदि जैसे कई शानदार जगहों का खाना ट्राई कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited