समर वेकेशन के लिए चाहिए बजट डेस्टिनेशन, ये है देश के सबसे सस्ते हिल स्टेशंस की लिस्ट - कहां कहां घूम सकते हैं आप
Hill stations for summer vacation trip: गर्मियों की छुट्टीयों का सीजन आ गया है, ऐसे में पत्नी और बच्चों के साथ शानदार गेट अवे ट्रिप प्लान कर रहे हैं। तो इस चुभती जलती गर्मी में आप सर्दी और सुकून का मजा ले सकते हैं। बजट में रहकर मस्त समर वेकेशन ट्रिप के लिए देश के ये हिल स्टेशंस सबसे बेस्ट हो सकते हैं, देखें पूरी लिस्ट और जल्दी बना लें घूमने का प्लान।
Best Hill stations for low budget summer vacation trip
Hill stations for summer vacation trip: पत्नी और बच्चों को लेकर गर्मी की छुट्टियों में कहीं रोमांच और रोमांस से भरी जगह पर घूमने जाने का मन है, तो हिल स्टेशंस की सैर बेहतरीन हो सकती है। आप शानदार समर वेकेशन ट्रिप के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के शांत, सुकूनमय, रोमांचक प्रकृति के अक्स में बसे हिल स्टेशंस पर घूमने जा सकते हैं। सैर-सपाटे के लिए वैसे तो दुनिया भर में कई सारी बेहद हसीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगहें हैं, पर जो बात भारत और यहां की खूबसूरती में है वो शायद ही कहीं मिल सके। अब ट्रिप पर जाने का मन तो बना लिया लेकिन इस बात को लेकर चिंता में हैं कि, कहीं खर्च ज्यादा न हो जाए। तो बजट ट्रेवलिंग के लिए ये हिल स्टेशंस बहुत ही ज्यादा उपयुक्त हो सकते हैं।
गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए अगर आप कोई ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां किफायती कीमत में आपको बहुत ही बढ़िया ट्रिप का आनंद मिल जाए। तो देश के ये हिल स्टेशन्स आपको कभी निराश नहीं करेंगे, बस फिर अब सोचना क्या है झटपट अपनी शानदार समर वेकेशन ट्रिप की प्लानिंग कर लें। हालांकि ट्रिप की डेस्टिनेशन पक्की करने से पहले अपना बजट और परिवार की इच्छा जरूर जान लें, ताकि ट्रिप पर हर कोई बहुत अच्छे से एन्जॉय कर पाए। अगर गर्मी की छुट्टियों वाली ट्रिप के लिए आपका बजट 4 लोगों के हिसाब से 15-20 हजार रुपए के आस पास है, तो पहलगाम, मनाली, तवांग, दार्जलिंग, गैंगटॉक, माउंट आबू आदि जैसे हिल स्टेशंस आपको बेशक मंत्रमुग्ध कर देंगे।
बजट ट्रिप के लिए बेस्ट हिल स्टेशन्सपंचमढ़ी, मध्य प्रदेश
परिवार के साथ हरियाली, प्रकृति, जंगली जीवन, नदी, पहाड़, झरने आदि देखने का मन है, तो भारत के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचमढ़ी हिल स्टेशन बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप बहुत ही कम खर्च में मालवा की मिट्टी और प्रकृति का अनोखा मेल देख सकते हैं। बच्चों को ही नहीं बल्कि आपके लिए भी पंचमढ़ी का सफर बेहतरीन साबित हो सकता है। मध्य भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक पंचमढ़ी सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच समुद्री सतह से करीब 3550 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा हुआ अपने जैसा इकलौता हिल स्टेशन है। पंचमढ़ी में आप प्राचीन मंदिर, पहाड़ियां, गुफाएं और वन्यजीवन का लुत्फ उठा सकते हैं।
माथेरान, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के माथेरान हिल स्टेशन की खूबसूरती आपको बेशक दीवाना बना देगी। अगर आपको परिवार और बच्चों के साथ किसी रोमांचक सफर का अनुभव लेना है, तो माथेरान आपके लिए बहुत ही बेहतरीन चॉइस हो सकता है। माथेरान में आपको करने के लिए बहुत सी चीज़े मिलेगी, लजीज चटखारेदार खाने के साथ आप यहां कलकल बहते झरनों के बीच ट्रेकिंग, रैपलिंग, कैम्पिंग समेत कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। अक्टूबर से जून तक के महीनों में बजट ट्रिप करने के लिए माथेरान बढ़िया जगह है।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देखने की इच्छा है, तो अरुणाचल प्रदेश का ये हिल स्टेशन इन गर्मियों की छुट्टियों में जरूर विजिट करें। मार्च से जून के समय में तवांग की खूबसूरती देखने लायक होती है। आप तवांग आकर देश की सबसे बड़ी मोनेस्ट्री देख परिवार संग कुछ अलग सा अनुभव कर सकते हैं। इसी के साथ इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए आप पैंकान्ग तेंग झील, गोरीचेन पीक, बाप तेंग कांग वाटरफॉल, शोंगा त्सेर झील, नूरानांग वाटरफॉल आदि जैसी बहुत खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर हाजरी भर सकते हैं।
दरिंगबाड़ी, ओडिशा
भारत के ओडिशा राज्य में जमीनी सतह से करीब 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दरिंगबाड़ी, राज्य के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट में शूमार है। प्रकृति और प्राणी मात्र का ऐसा अनोखा रूप आपने शायद ही कहीं देखा हो, जैसा दरिंगबाड़ी में देखने को मिलेगा। इस हिल स्टेशन पर आप झील, पहाड़, जगंल का मंत्रमुग्ध करने वाला संगम देखेंगे। यहीं नहीं ये हिल स्टेशन ओडिशा राज्य का एकमात्र ऐसा हिस्सा है, जहां बर्फबारी भी होती है। आडिशा का कश्मीर माना जाने वाले इस हिल स्टेशन में आप परिवार के साथ बहुत यादगार समय गुजार सकते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
गर्मियों की छुट्टियों मे सर्दी वाला मजा लेना है तो आप बजट में परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली की बहुत ही प्यारी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मनाली में आप फूलों के बागान, सेब के गार्डन, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉट वाटर स्प्रिंग जैसी चीज़ो का मजा ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited