समर वेकेशन के लिए चाहिए बजट डेस्टिनेशन, ये है देश के सबसे सस्ते हिल स्टेशंस की लिस्ट - कहां कहां घूम सकते हैं आप

Hill stations for summer vacation trip: गर्मियों की छुट्टीयों का सीजन आ गया है, ऐसे में पत्नी और बच्चों के साथ शानदार गेट अवे ट्रिप प्लान कर रहे हैं। तो इस चुभती जलती गर्मी में आप सर्दी और सुकून का मजा ले सकते हैं। बजट में रहकर मस्त समर वेकेशन ट्रिप के लिए देश के ये हिल स्टेशंस सबसे बेस्ट हो सकते हैं, देखें पूरी लिस्ट और जल्दी बना लें घूमने का प्लान।

Best Hill stations for low budget summer vacation trip

Hill stations for summer vacation trip: पत्नी और बच्चों को लेकर गर्मी की छुट्टियों में कहीं रोमांच और रोमांस से भरी जगह पर घूमने जाने का मन है, तो हिल स्टेशंस की सैर बेहतरीन हो सकती है। आप शानदार समर वेकेशन ट्रिप के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के शांत, सुकूनमय, रोमांचक प्रकृति के अक्स में बसे हिल स्टेशंस पर घूमने जा सकते हैं। सैर-सपाटे के लिए वैसे तो दुनिया भर में कई सारी बेहद हसीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगहें हैं, पर जो बात भारत और यहां की खूबसूरती में है वो शायद ही कहीं मिल सके। अब ट्रिप पर जाने का मन तो बना लिया लेकिन इस बात को लेकर चिंता में हैं कि, कहीं खर्च ज्यादा न हो जाए। तो बजट ट्रेवलिंग के लिए ये हिल स्टेशंस बहुत ही ज्यादा उपयुक्त हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए अगर आप कोई ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां किफायती कीमत में आपको बहुत ही बढ़िया ट्रिप का आनंद मिल जाए। तो देश के ये हिल स्टेशन्स आपको कभी निराश नहीं करेंगे, बस फिर अब सोचना क्या है झटपट अपनी शानदार समर वेकेशन ट्रिप की प्लानिंग कर लें। हालांकि ट्रिप की डेस्टिनेशन पक्की करने से पहले अपना बजट और परिवार की इच्छा जरूर जान लें, ताकि ट्रिप पर हर कोई बहुत अच्छे से एन्जॉय कर पाए। अगर गर्मी की छुट्टियों वाली ट्रिप के लिए आपका बजट 4 लोगों के हिसाब से 15-20 हजार रुपए के आस पास है, तो पहलगाम, मनाली, तवांग, दार्जलिंग, गैंगटॉक, माउंट आबू आदि जैसे हिल स्टेशंस आपको बेशक मंत्रमुग्ध कर देंगे।

संबंधित खबरें

बजट ट्रिप के लिए बेस्ट हिल स्टेशन्सपंचमढ़ी, मध्य प्रदेश

संबंधित खबरें
End Of Feed