Hill Stations for June and July: जून और जुलाई में घूमने के ये हैं बेस्ट हिल स्टेशंस, शानदार नजारों के साथ मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा
June and July Best Hill Stations: अगर आप जून और जुलाई के महीने में पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको इस बार जरूर जाना चाहिए। इन जगहों पर आपको भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
Hill Stations for June and July: जून और जुलाई में घूमने के ये हैं बेस्ट हिल स्टेशंस।
June and July Best Hill Stations: घूमने के लिए जून और जुलाई का महीना काफी स्पेशल होता है। इन दोनों महीने में काफी लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों संग घूमने का प्लान करते हैं। खासतौर से गर्मी से निपटने के लिए लोग पहाड़ों की ओर निकल जाते हैं। इन दोनों महीनों में पहाड़ों का मौसम काफी सुहावना होता है। वहीं अगर पहाड़ों में बारिश हो जाए, तब तो आपका यहां से वापस जाने का मन भी नहीं करेगा। देश में हिल स्टेशंस भी एक से बढ़कर एक है, जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको जून और जुलाई के महीने में घूमने के फेमस हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के पास मौजूद हैं ये फेमस हिल स्टेशंस, जून महीने में पार्टनर संग जरूर बनाएं घूमने का प्लान
ये भी पढ़ें- दिल्ली से 300 किलोमीटर के अंदर घूमने की ये हैं बेस्ट जगह, देखने के मिलेंगे महल, किले, झरने और हिल स्टेशंस
जून और जुलाई के हिल स्टेशंस (Hill Stations for June and July)
धर्मशाला (Dharamshala)
हिमाचल प्रदेश का हिल स्टेशन धर्मशाला घूमने के लिए एक बेहद खास जगह है। जून और जुलाई के महीने में ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है। उत्तर भारत के टूरिस्ट यहां घूमने के लिए काफी आते हैं। धर्मशाला समुद्र तल से 4,780 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। धर्मशाला धौलाधार पर्वतमाला, घने देवदार के जंगलों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है। बारिश होने पर यहां का मौसम बदल जाता है, जिससे तापमान गिर जाता है।
मनाली (Manali)
जून और जुलाई के महीने में घूमने के लिए आप मनाली घूमने का प्लान कर सकते हैं। मनाली की गिनती देश के सुंदर हिल स्टेशंस में की जाती है। दूर-दूर से टूरिस्ट इस ठंडी जगह में कुछ दिन समय बिताने के लिए यहां पहुंचते हैं। मनाली गर्मियों के मौसम में देश में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मनाली पहुंचकर आप सोलंग वैली, सिस्सू, हिडिम्बा देवी मंदिर जा सकते हैं। हनीमून के लिए भी ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
लैंसडाउन (Lansdowne)
गर्मियों के महीने में घूमने के लिए उत्तराखंड का हिल स्टेशन लैंसडाउन काफी स्पेशल है। प्राकृतिक सुंदरता के शौकीन लोगों को ये जगह काफी पसंद आती है। वीकेंड से लेकर हॉलिडे के लिए भी ये जगह काफी स्पेशल है। एक बार यहां पहुंचने के बाद आपका वापस जाने का मन नहीं करेगा और अगर वापस चले गए तो, बार-बार यहां घूमने के लिए आया करेंगे। भुल्ला झील, टिप एन टॉप, तारकेश्वर महादेव मंदिर यहां घूमने की फेमस जगह है।
स्पीति घाटी (Spiti Valley)
गर्मी से बचने के लिए आप स्पीति घाटी घूमने का प्लान कर सकते हैं। स्पीति घाटी समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों तरफ से हिमालय से घिरी हुई है। स्पीति घाटी में आपको कई सारे छोटे-छोटे गांव और मठ देखने को मिलेंगे। जून के महीने में स्पीति घाटी का औसत तापमान 21°C (लगभग) होता है। स्पीति घाटी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है। यहां की प्राचीन झीलें, दर्रा और नीला आसमान लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Within 100 kms Hyderabad: हैदराबाद के पास आपका इंतजार कर रहा है ये हिल स्टेशन, यादगार बन जाएगा वेकेशन
वीकेंड पर नैनीताल और कैंची धाम घूमने का है प्लान? इस संकट से जूझ रहा है ये पर्यटन स्थल
IRCTC: आईआरसीटीसी लेकर आया बेहद सस्ता टूर पैकेज, परिवार के साथ कर आओ माता रानी के दर्शन
Within 100 kms Ooty: घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत है ये जगह, दिलकश खूबसूरती के साथ देखो मनमोहक नजारे
क्या बिना टिकट के रेलयात्रा की है? 75 साल से मुफ्त में ट्रैवल करा रही है ये ट्रेन, दिखते हैं अद्भुत नजारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited