Best Hill Stations for Summer: मनाली, श्रीनगर, नैनीताल, मसूरी... मई और जून की गर्मी से राहत पाने के लिए इन हिल स्टेशंस की करें यात्रा, वीकेंड से लेकर छुट्टियां बन जाएंगी स्पेशल

Hill Stations for Summer: देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग हिल स्टेशंस की ओर भाग रहे हैं। आज हम आपको देश के ऐसे कुछ हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको मई और जून के महीने में गर्मी से बचना चाहिए।

Best Hill Stations for Summer: मई और जून की गर्मी में राहत पाने के लिए इन हिल स्टेशंस की करें यात्रा।

Summer Best Hill Stations: देश में भीषण गर्मी (Extreme Heat) का कहर जारी है। मई (May) में ही गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी (Heat Wave) से बुरे तरह से परेशान हैं। दोपहर के समय में तो सूरज (Sun) आग बरसा रहा है। फिलहाल अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार हैं। गर्मी से हर उम्र का इंसान परेशान है। गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों (Mountains) की ओर भाग रहे हैं। खासतौर से लोग वीकेंड (Weekend) पर हिल स्टेशंस (Hill Stations) पर जाने का प्लान कर रहे हैं। वीकेंड में हिल स्टेशंस (Best Hill Stations for Weekend) पूरी तरह से पैक हैं। हिल स्टेशंस (Best Hill Stations) पर आकर लोगों को भीषण गर्मी से काफी आराम मिल रहा है। आज इसी को लेकर हम आपके साथ देश के कुछ हिल स्टेशंस (Beautiful Hill Stations of India) के बारे में बता रहे हैं, जहां आप भीषण गर्मी से बचने के लिए पहुंच सकते हैं।

End Of Feed