Best Hill Stations of India: छुट्टियों के लिए बेस्ट हैं ये 4 हिल स्टेशन, कम बजट में मिलेगा जन्नत का नजारा

Best Hill Stations of India: देश में घूमने के एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन हैं। आज इसी को लेकर हम आपको देश के कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में आपको बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

Best Hill Stations of India: देश के फेमस हिल स्टेशन।

Best Hill Stations of India: हिल स्टेशन (Hill Stations), ये नाम सुनते ही पहाड़ों (Mountains) की याद आ जाती है। घूमने (Travel) के शौकीन लोगों को हिल स्टेशन (Hill Station) काफी पसंद आते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। भारत (India) में भी घूमने के कई सारे हिल स्टेशन हैं, जहां देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) घूमने के लिए आते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको ऐसे ही कुछ बेस्ट हिल स्टेशनों (India Best Hill Stations) के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

ये हैं देश के बेस्ट हिल स्टेशन (Best Hill Stations of India)

गुलमर्ग (Gulmarg)

जम्मू-कश्मीर का फेमस हिल स्टेशन गुलमर्ग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। सर्दियों के दौरान यहां पर्यटक काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक इस जगह का दीदार करने के लिए आते हैं। कपल्स भी हनीमून मनाने के लिए यहां जरूर आते हैं। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश का सबसे फेमस हिल स्टेशन भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशन में से एक है। मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता, फूलों के बगीचों, बर्फ से ढके पहाड़ों और लाल और हरे सेब के बगीचों के लिए भी फेमस है। यहां भी देशी से लेकर विदेशी पर्यटक आपको देखने को मिलेंगे।

End Of Feed