June Best Honeymoon Places: दार्जिलिंग, रानीखेत, माउंट आबू... जून के महीने में हनीमून के लिए बेहद खास है ये जगह; कपल्स जरूर करें विजिट
June Honeymoon Places: जून के महीने में अगर आप शादी करने वाले हैं, या फिर आप हनीमून का प्लान कर रहे हैं... तो आज हम आपको जून महीने के लिए हनीमून की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको हनीमून के लिए जरूर जाना चाहिए।
Honeymoon Places: जून के महीने में हनीमून के लिए बेहद खास है ये जगह।
Honeymoon Places in June: साल का छठा महीना, यानी जून का महीना आने में अब हफ्तेभर का समय रह गया है। जून के महीने में लोग अपने परिवार और खास दोस्तों संग घूमने जरूर जाते हैं। इसके अलावा न्यूली मैरिड कपल्स (Newly Married Couples) भी जून के महीने में हनीमून (Honeymoon) के लिए घूमने (Travel) का प्लान करते हैं। जून के महीने में आमतौर पर लोग हनीमून के लिए खासतौर से ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। ठंडी जगहों पर जाने का मतलब है हिल स्टेशन। अगर आपकी जून के महीने में शादी होने वाली है और आपने अब तक हनीमून के लिए किसी जगह को फाइनल नहीं किया है, तो आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जून महीने में हनीमून के लिए बेहद खास है।
ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा पर घूमें भगवान बुद्ध से जुड़ी ये जगह
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए ये जगह हैं बेहद खास, पत्नी और बच्चों संग जरूर करें विजिट
हनीमून के लिए जून की बढ़िया जगह (Best Honeymoon Places in June)
मनाली (Manali)
मनाली हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला एक सुंदर सा हिल स्टेशन है। साथ ही जून के महीने में घूमने के लिए भारत के सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। हनीमून के लिए भी न्यूली मैरिड कपल्स यहां आना काफी पसंद करते हैं। मनाली और उसके आसपास आपको घूमने की कई सारी सुंदर-सुंदर जगह देखने को मिलेगी। इसके अलावा आप यहां आकर कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं। मनाली आप अपनी खुद की कार से ड्राइव करके पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप टैक्सी, टेंपो ट्रैवलर, सरकारी या प्राइवेट बस की मदद से भी यहां आ सकते हैं।
रानीखेत (Ranikhet)
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित रानीखेत घूमने की बेहद खास जगहों में से एक है। जून में हनीमून के लिए ये जगह काफी स्पेशल है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के आप दीवाने हो जाएंगे। रानीखेत आकर आपको यहां से वापस जाने का मन नहीं करेगा। रानीखेत में आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यहां घूमने की खास जगहों में झूला देवी मंदिर, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, गोल्फ कोर्स आदि है।
कूर्ग (Coorg)
अगर आप जून के महीने में दक्षिण भारत के किसी हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए कूर्ग बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। कूर्ग प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। यहां आपको सबसे ज्यादा देखने के लिए हरे-भरे चाय और कॉफी के बागान मिलेंगे। जून के महीने में यहां बारिश होने पर ये जगह और भी ज्यादा सुंदर और हरी भरी हो जाती है। न्यूली मैरिड कपल्स को यहां आना काफी पसंद है।
दार्जिलिंग (Darjeeling)
पश्चिम बंगाल का फेमस हिल स्टेशन दार्जिलिंग जून के महीने में हनीमून के लिए बेहद खास जगह है। कपल्स इस जगह को काफी पसंद करते हैं। खासतौर से न्यूली मैरिड कपल्स को हनीमून के लिए यहां का प्लान जरूर करना चाहिए। यहां का शानदार मौसम आपको बार-बार यहां आने पर मजबूर कर देगा। दार्जिलिंग आकर आपके इसके आसपास भी घूमने के कई सारे बढ़िया ऑप्शन मिलेंगे।
माउंट आबू (Mount Abu)
राजस्थान के फेमस हिल स्टेशन माउंट आबू हनीमून के लिए खास जगहों में से एक है। पूरे राजस्थान में भले ही जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है, लेकिन माउंट आबू का मौसम ठंडा रहता है। यहां पहुंचने के बाद आपको नहीं लगेगा कि आप राजस्थान में है। जून के महीने में यहां की रातें ठंडी होती हैं और दिन सुहावने रहते हैं। हनीमून के लिए कपल्स यहां आने का प्लान कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited