गर्मी की छुट्टियों में लें वर्ल्ड क्लास रोमांच का मज़ा, देखें भारत की बेस्ट Adventure Sports टूरिज्म डेस्टिनेशन्स
Adventure Tourism India (भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन्स): रोमांचक सफर करने में खास दिलचस्पी है, तो इन गर्मी की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ एडवेंचर का नया लेवल अनलॉक करने का शानदार मौका है। भारत के ही अलग अलग हिस्सों में आप बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स और रोमांचक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। देखें इंडिया के अंडररेटेड एडवेंचर टूरिज्म लोकेशन्स।
Best Indian tourist destinations for adventure sports see underrated adventure tourism locations in Hindi
Adventure Tourism India: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए ट्रेवलिंग (Travelling) का बेस्ट समय आ चुका है। गर्मियों की छुट्टी के साथ साथ अगले कुछ दिनों में कई लॉन्ग वीकेंड्स (Long Weekend) भी आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी फ्रेंड्स (Friends) सा फैमिली (Family) के साथ कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बीच और पहाड़ो पर विजिट कर करके थक चुके हैं। तो बिर बिलिंग (Bir Billing), ऋषिकेश (Rishikesh), गोवा (Goa) आदि के अलवा भी इंडिया में कई सारी और अंडररेटेड जगहें (Underrated tourist destination India) हैं, जहां पर आप विजिट कर सकते हैं।
Adventure Sports in India
वहीं अगर आप को घूमने के साथ एडवेंचर का भी बहुत शौक है, तो रोमांच लवर्स (Adventure sports in india) के लिए भी इंडिया में ही बहुत सी वर्ल्ड क्लास शानदार रोमांचक एक्टिविटीज वाली डेस्टिनेशन्स हैं। बीतें कुछ सालों में देश भर में एडवेंचर टूरिज्म (Adventure tourism india) में खूब तेजी पकड़ी है, अगर आप भी इन छुट्टियों में यादगार एडवेंचर का (Best Adventure sports in India) हिस्सा बनना चाहते हैं। देश की इन पॉपुलर एडवेंचर स्पोर्ट्स की लोकेशन्स पर कम से कम एक बार तो जरूर विजिट करें ही करें बेशक आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे।
Best Adventure Sports in India, एंडवेंचर टूरिज्म इंडिया
ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग, अंडमान की स्कूबा डाइविंग, जैसलमेर की डैजर्ट सफारी, औली की स्कीइंग और बिर बिलिंग की पैराग्लाइडिंग आदि के बारे में तो आपने हर जगह सुना ही होगा। लेकिन ये भारत के अलग अलग हिस्सों में करवाए जाने वाले कुछ एसे एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं जिनके बारे में आपने भी बहुत कम जगहों पर ही सुना होगा।
हॉट एयर बैलून राइड (Adventure tourism list)
Hot air balloon ride
इन दिनों कई ट्रेवल इंफ्लूएंजर्स हॉट एयर बैलून की सैर करने के लिए तुर्की इस्तानबुल घूमने जा रहे हैं। अगर आपको भी हॉट एयर बैलून की शानदार एडवेंचर राइड लेने का मन है। तो बता दें कि इसके लिए आपको तुर्की जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी। आप भारत में हॉट एयर बैलून की रोमांचक राइड का आनंद उठा सकते हैं। मनाली, गोवा, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इस तरह की राइड्स करवाई जाती है।
केविंग (Places for Adventure sports)
अगर आपको भी पुरानी खंडर हो गई बंद और क्लासी अंधेरे से भरी गुफाओं का चक्कर लगाना तथा धरती के अनछुए हिस्से को एक्सप्लोर करना पसंद है। तो केविंग का अनुभव बेशक जिंदगी भर आपके दिल के बेहद करीब रहेगा। आप जम्मू कश्मीर में अमरनाथ की गुफा, आंद्र प्रदेश की बोरा गुफा, मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स आदि पर केविंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते हैं। और प्रकृति के अनदेखे रूप से रूबरू हो सकते हैं।
पैरासेलिंग (Best adventure sports in India)
अगर आप भी सोशल मीडिया पर गहरे कलकल करते समुद्र के ऊपर ढलते सूरज के सामने पैरासेलिंग करने वाली वीडियोज को देखकर एडवेंचर करने के लिए उत्साहित हैं। तो इन छुट्टियों में केरल के वर्कला बीच पर पैरासेलिंग कर ही लीजिए।
डर्ट बाइकिंग ( Best place for Summer vacation)
Dirt Biking
मोटर स्पोर्ट्स में अच्छी खासी दिलचस्पी है तो डर्ट बाइकिंग का अनुभव आपको एक बार करना ही करना चाहिए। आप कुर्ग, कर्नाटक, मुन्नार आदि जैसी हसीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर ऑफ रोडिंग, बाइकिंग, बाइक रेसिंग कर सकते हैं। बेशक रेती, गिट्टी, मिट्टी और पहाड़ों के बीच बाइक चलाने का अलग ही मज़ा होगा।
कायाकिंग (Unexplored Tourist destinations)
वैसे तो कायाकिंग देश के कई हिस्सों में की जा सकती है, लेकिन उत्तराखंड की काली नदी, केरल के बैकवाटर्स और अरुणाचल की ब्रह्मपुत्र नदी में कायाकिंग करने का जो मज़ा है वो शायद ही कहीं और मिले।
स्नॉर्कलिंग (Adventure Tourism)
Snorkling
समुद्र जीवन को करीब से देखने वाला ये एडवेंचर स्पोर्ट्स वैसे तो मालदीव्स और बाली में बहुत फेमस है। लेकिन अंडरवाटर मछलियों को उनके नेचुरल ढंग में देखने के लिए आप अंडमान के एलिफैंट बीच, हेवलॉक आइलैंड, निकोबार आइलैंड, गोवा के मंकी आइलैंड आदि पर विजिट कर सकते हैं।
सर्फिंग (Water Sports in India)
भारत में अभी तक सर्फिंग का उतना क्रेज नहीं आया है, जितना विदेशों में होता है। मगर फिर भी अगर आपको सर्फिंग करनी है, तो आप गोवा, अंडमान के बजाय आंद्र प्रदेश के रामाकृष्ण बीच, केरल के कोवलम बीच और कर्नाटक के गोकर्णा बीच पर जाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
स्काईडाइविंग (Skydiving in India)
Sky diving
असल जीवन में जिंदगी न मिलेगी दोबारा वाला स्काईडाइविंग का सपना पूरा करना है तो, महाराष्ट्र की एम्बी वैली, कर्नाटक के मैसुर की वादियां और गुजरात का दीसा क्षेत्र आपका ये सपना झटपट पूरा कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited