गर्मी की छुट्टियों में लें वर्ल्ड क्लास रोमांच का मज़ा, देखें भारत की बेस्ट Adventure Sports टूरिज्म डेस्टिनेशन्स

Adventure Tourism India (भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन्स): रोमांचक सफर करने में खास दिलचस्पी है, तो इन गर्मी की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ एडवेंचर का नया लेवल अनलॉक करने का शानदार मौका है। भारत के ही अलग अलग हिस्सों में आप बेहतरीन एडवेंचर स्पोर्ट्स और रोमांचक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। देखें इंडिया के अंडररेटेड एडवेंचर टूरिज्म लोकेशन्स।

Best Indian tourist destinations for adventure sports see underrated adventure tourism locations in Hindi

Adventure Tourism India: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए ट्रेवलिंग (Travelling) का बेस्ट समय आ चुका है। गर्मियों की छुट्टी के साथ साथ अगले कुछ दिनों में कई लॉन्ग वीकेंड्स (Long Weekend) भी आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी फ्रेंड्स (Friends) सा फैमिली (Family) के साथ कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बीच और पहाड़ो पर विजिट कर करके थक चुके हैं। तो बिर बिलिंग (Bir Billing), ऋषिकेश (Rishikesh), गोवा (Goa) आदि के अलवा भी इंडिया में कई सारी और अंडररेटेड जगहें (Underrated tourist destination India) हैं, जहां पर आप विजिट कर सकते हैं।

Adventure Sports in India

वहीं अगर आप को घूमने के साथ एडवेंचर का भी बहुत शौक है, तो रोमांच लवर्स (Adventure sports in india) के लिए भी इंडिया में ही बहुत सी वर्ल्ड क्लास शानदार रोमांचक एक्टिविटीज वाली डेस्टिनेशन्स हैं। बीतें कुछ सालों में देश भर में एडवेंचर टूरिज्म (Adventure tourism india) में खूब तेजी पकड़ी है, अगर आप भी इन छुट्टियों में यादगार एडवेंचर का (Best Adventure sports in India) हिस्सा बनना चाहते हैं। देश की इन पॉपुलर एडवेंचर स्पोर्ट्स की लोकेशन्स पर कम से कम एक बार तो जरूर विजिट करें ही करें बेशक आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे।

Best Adventure Sports in India, एंडवेंचर टूरिज्म इंडिया

ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग, अंडमान की स्कूबा डाइविंग, जैसलमेर की डैजर्ट सफारी, औली की स्कीइंग और बिर बिलिंग की पैराग्लाइडिंग आदि के बारे में तो आपने हर जगह सुना ही होगा। लेकिन ये भारत के अलग अलग हिस्सों में करवाए जाने वाले कुछ एसे एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं जिनके बारे में आपने भी बहुत कम जगहों पर ही सुना होगा।

End Of Feed