Iskcon Temple in India: इस शहर में है भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर.. कृष्ण जन्माष्टमी पर देखें देश के बेस्ट Iskcon Temple की लिस्ट

Iskcon Temple in India (कृष्ण जन्माष्टमी 2024 इस्कॉन मंदिर): भारत से लेकर दुनिया के कई सारे देशों में बेहद खूबसूरत तो भव्य कृष्ण मंदिरों की स्थापना की गई है। ऐसे में इस्कॉन मंदिर की दिव्यता देखने के लिए हर कोई आतुर होता है, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां देखें देश के बेस्ट इस्कॉन मंदिर, भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन कौन सा है।

Best Iskcon Temples in India, Krishna Janmashtami 2024, Largest Iskcon temple in india

Krishna Janmashtami 2024 Best Iskcon Temples in India

Iskcon Temple in India (कृष्ण जन्माष्टमी 2024 इस्कॉन मंदिर): श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चारों ओर जोरों पर है, ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मंदिर जाकर अपने आराध्या का पूजन और दर्शन करना चाहते हैं। तो वैसे तो भारत में कई सारे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर हैं लेकिन साथ ही में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस द्वारा स्थापित किए इस्कॉन मंदिर विजिट करना भी बेस्ट हो सकता है। देश तो दुनिया भर के कई छोटे बड़े शहरों में कृष्ण भक्तों द्वारा इस्कॉन टेम्पल की स्थापना की गई है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि, भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर कौन सा है, दिल्ली के इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी स्पेशल टॉप 5 इस्कॉन मंदिर की लिस्ट।

Best Iskcon Temple in India Krishna Janmashtami 2024

मायापुर इस्कॉन मंदिर, पश्चिम बंगाल

वेस्ट बंगाल का श्री मायापुरा चंद्रोदय मंदिर इस्कॉन मंदिरों का हेड क्वार्टर है और इसे भारत के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिरों की लिस्ट में भी शामिल किया है। इस इस्कॉन मंदिर की स्थापना 1972 में हुई थी और इसे दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है। आप जन्माष्टमी के लिए यहां जरूर विजिट करें।

बैंगलोर इस्कॉन मंदिर, कर्नाटक

भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बैंगलोर में स्थित है। जिसे श्री राधा कृष्णा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में साल भर देश दुनिया से लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं। वहीं जन्माष्टमी पर तो यहां के नजारे एकदम अलग ही होते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी 2024 पर जरूर यहां विजिट करें।

वृंदावन इस्कॉन मंदिर, उत्तर प्रदेश

कृष्ण भूमि वृंदावन में भी बहुत ही दिव्य तो खूबसूरत इस्कॉन मंदिर है। इस मंदिर को श्री कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर को भारत का सबसे पहला इस्कॉन मंदिर भी माना जाता है, जिसकी स्थापना खुद इस्कॉन के स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी।

दिल्ली इस्कॉन मंदिर, नई दिल्ली

राधा राधिकारमण कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर दिल्ली भी जन्माष्टमी के दिन आपको विजिट करना ही चाहिए। हर साल जन्माष्टमी पर यहां करीब 7-8 लाख लोग जमा होते हैं। आप दिल्ली के इस ईस्ट कैलाश वाले इस्कॉन के साथ साथ रोहिनी, नोएडा आदि वैसे इस्कॉन मंदिरों में भी विजिट कर सकते हैं।

उज्जैन इस्कॉन मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के उज्जैन का इस्कॉन मंदिर भी बेहद खूबसूरत है, और यहां भी जन्माष्टमी पर अच्छे दिव्य कार्यक्रम होते हैं। महाकाल नगरी उज्जैन के इस्कॉन को श्री श्री राधा मदनमोहन मंदिर के नाम से जानाा जाता है। सफेद मार्बल की नक्काशी से बना ये मंदिर आपको अपनी खूबसूरती से मोहित कर लेगा।

इसी के साथ साथ आप जन्माष्टमी पर मुंबई, खारगर, नाशिक, पूणे, हैदराबाद, हरिद्वार के इस्कॉन मंदिरों में भी जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited