हल्की बारिश वाले सुहाने मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, शानदार Short Trip के लिए झटपट करलें प्लानिंग
Travel destinations for short trip in India (शॉर्ट ट्रिप के लिए भारत में घूमने की जगहें): गर्मियों के साथ हल्की बारिश वाले इस शानदार मौसम का मज़ा लेने का मन है, तो आस पास की किसी खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन की सैर आपके लिए बिल्कुल बेस्ट हो सकती है। यहां देखें इस सुहाने मौसम का मज़ा एक शॉर्ट ट्रिप के साथ डबल करने के लिए बढ़िया सी टूरिस्ट लोकेशन्स
Best monsoon travel destinations in India see top locations to visit for short trip
Monsoon travel destinations for short trip in India: पेड़-पौधे, प्रकृति और घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो ये सुहाना आपको बेशक ही और प्यारा लग रहा होगा। इस गर्मी और हल्की बारिश वाले (Monsoon Travel) शानदार से मौसम में अगर आप भी परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ दो-चार दिन की छोटी सी ट्रिप मारने का प्लान (Best destinations for short trip) बना रहे हैं। तो आपके आस पास की ये ट्रेवल डेस्टिनेशन्स एकदम बेहतरीन हो सकती हैं। जहां पहुंचकर आप इस मौसम (Must visit places in India during Monsoon) का दिल खोलकर मज़ा भी ले पाएंगे और पार्टनर या परिवार के साथ यादगार क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे। देखें हल्की-फुल्की लो बजट वाली शानदार शॉर्ट ट्रिप के लिए (Low budget tourist locations in India) बेस्ट भारत की बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स -
Places to visit for short Trip in India
घूमने-फिरने के लिए भारत में वैसे तो बहुत सी प्यारी प्यारी जगहें हैं, लेकिन इस शानदार मौसम का मज़ा एक दुगना करने के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए भारत की बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स। जो हल्की बारिश वाले इस मौसम में शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट हो सकती है।
लोनावला (Hill station in Maharashtra)
मुंबई या पूणे में रहते हैं, तो लोनावला और खंडाला की ट्रिप इस मौसम की मांग के हिसाब से एकदम बेस्ट हो सकती है। बारिश में लोनावला की खूबसूरती में बेशक चार चांद लग जाते हैं। शयादही पर्वतमाला से घिरा लोनावला हरियाली, जंगल, झरनों से भरा हुआ है। आप 2-3 दिन की ट्रिप के लिए आराम से लोनावला घूम सकते हैं। लोनावला में ट्रेकिंग, साइटसीइंग, कैम्पिंग, घुडसवारी आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है।
गोवा (Goa Tourism)
समुद्र के किनारे बैठ कुछ शांति भरे लम्हों का आनंद लेना है, तो गोवा और गोवा के बीच आप ही का इंतज़ार कर रहे हैं। सुहाने बारिश और हल्की गर्मी वाले इस मौसम में गोवा के नज़ारे काफी प्यारे हो जाते हैं। आप समुद्र के किनारे इस मौसम में अपनी शॉर्ट ट्रिप को जी भर के एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, ट्रेकिंग, हेरिटेज टूर, बीच लवर्स, पार्टी, नाइट लाइफ का अनुभव करना बेहतरीन हो सकता है।
कोडाइकनाल (Tamil Nadu travel destinations)
बारिश के हिसाब से अगर आप शॉर्ट ट्रिप के लिए तमिलनाडु के आस पास की कोई जगह की तलाश कर रहे हैं। तो कोडाइकनाल का सफर बेशक आपके मन में बस जाएगा। पहाड़ो की राजकुमारी मानी जाने वाली कोडाइकनाल की पर्वतमाला में आपको हरियाली, नदी, पहाड़, झरने, जंगल बहुत ही करीब से देखने को मिलेंगे। प्रकृति प्रेमियों के लिए कोडाइकनाल स्वर्ग से कम नहीं है, यहां आप बोटिंग, साइटसीइंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि का आनंद ले सकते हैं।
उदयपुर (Rajasthan Tourism)
राजस्थानी ठाठ-बाट और रंग-रूप पसंद करते हैं, तो झीलों के शहर उदयपुर की सैर आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है। उदयपुर के बाज़ार, रंगीले राजस्थान के रंग और हसीन झीलें बारिश वाले इस मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं। हेरिटेज लवर्स के लिए उदयपुर के महल, म्यूजियम, मंदिर देखना बेस्ट हो सकता है।
शिलॉन्ग (Places to visit in North East India)
भारत के उत्तर पूर्वी छोर पर बसा शिलॉन्ग शहर बरसात के मौसम में मंत्रमुग्ध करने वाला हो जाता है। शिलॉन्ग देश के उन हिस्सों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड दर्ज की जाती है। शॉर्ट ट्रिप के लिए शिलॉन्ग आना बेहतरीन विकल्प हो सकता है, यहां आप खासी घाटी, जयंती हिल्स देखने के साथ वन की सैर, ट्रेकिंग, कैम्पिंग तथा अन्य रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
ओरछा (Madhya Pradesh Tourist Places)
भारत के दिल में बसे मध्य प्रदेश में घूमने फिरने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं। आप मॉनसून के मौसम में कुछ दिनों के लिए 1500 के दशक में राजा रुद्रा प्रताप द्वारा बसाए गए ओरछा शहर जा सकते हैं। बेतवा नदी के किनारे बसा ये शहर अपनी धरोहर और एतिहासिक कहानियों से आपको अपना दीवाना बना लेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Within 100 kms Mumbai: यकीन करना होगा मुश्किल, मायानगरी के बेहद पास है ये प्राचीन गुफाएं
IRCTC: बेहद कम बजट में कर आएं खाटू श्याम जी के दर्शन, जानें ट्रिप से रिलेटेड सभी डिटेल्स
Vaishno Devi Darshan January 2025: वैष्णो देवी दर्शन के लिए क्या जनवरी सही समय है, कितना रहेगा तापमान, किस पैकेज में मिल रही है छूट
Within 100 Kms Shimla: शिमला की भीड़ से हो परेशान ? 1 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच जाओ पहाड़ों से घिरे स्वर्ग
IRCTC: सर्दियों में घूम आओ भूटान, बेहद सस्ता है टूर पैकेज, मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited