Lucknow में गर्लफ्रेंड को लेकर जाएं प्यारी सी रोमांटिक पिकनिक डेट पर, देखें कपल्स के लिए लखनऊ के बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स
Best Picnic Spots to visit in Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में गर्लफ्रैंड, पत्नी या बच्चों के साथ किसी प्यारी सी पिकनिक पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो फिर ऐसे में शहर की ये लोकेशंस आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है, जहां आप बढ़िया सा क्वालिटी टाइम बिताकर अपने प्यार का रंग और गहरा कर सकते हैं।
Best romantic picnic spots in Lucknow for couple
Best Picnic Spots to visit in Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने का मन है, तो शानदार रोमांटिक पिकनिक का प्लान बना सकते हैं। लखनऊ में घूमने-फिरने की (Tourist Places to visit in Lucknow) बहुत ही प्यारी प्यारी जगहें है, जहां आप गर्लफ्रेंड ही नहीं बल्कि परिवार और बच्चों के साथ भी पिकनिक पर जाने का मन बना सकते हैं। हरियाली, एतिहासिक स्थल, एक्जॉटिक कैफे से लबरेज लखनऊ शहर घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। जहां आप परिवार और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
लेकिन अब इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि, गर्लफ्रेंड को पिकनिक पर लेकर (Best Picnic Spots in Lucknow) जाएं तो आखिर कहां जाएं? तो आपके लिए ये पिकनिक स्पॉट्स बेस्ट हो सकते हैं। जहां आप बहुत ही प्यारा और यादगार समय बिता सकते हैं, एक दिन की छुट्टी है तो फिर क्यूट सी पिकनिक डेट प्लान कर सकते हैं। आप किसी गार्डन में चादर बिचाकर गर्लफ्रेंड का हाथ थामे सनसेट का (Lucknow sunset spots to visit) लुत्फ उठा सकते हैं या फिर आप दोनों को अगर हेरिटेज साइट्स पसंद है, तो फिर आप बढ़िया सी हेरिटेज वॉक वाली पिकनिक भी प्लान सकते हैं। यहां देखें लखनऊ में गर्लफ्रेंड संग घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स -
Best Picnic Spots in Lucknow for Couplesरूमी दरवाज़ा (Lucknow Tourism)
लखनऊ की शान में चार चांद लगाते रूमी दरवाज़ा को टर्किश गेट के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1784 में नवाब असफ-उल-दौला द्वारा बनाया गया ये दरवाज़ा अपने आप में ही खूबसूरती की मिसाल है। इस दरवाज़े के ऊपरी हिस्से में आठ मुख वाली छतरी का आकार बना हुआ है। आप दिन भर में कभी भी गर्लफ्रैंड संग रूमी दरवाज़े की खूबसूरती को निहार सकते हैं।
दिलकुशा कोठी (Picnic Spots in Lucknow)
सन् 1797 से लेकर 1814 के बीच में अवध के आखिरी नवाब सआदत अली खान द्वारा निर्मित ये कोठी का डिजाइन इंग्लैंड की सीतन डेलावल हॉल से मिलती जुलती है। गर्लफ्रैंड के साथ हेरीटेज साइट का लुत्फ उठाने का मन है, तो लखनऊ की ये दिलकुशा कोठी आपके लिए बहुत प्यारा ऑप्शन हो सकती है। यह कोठी कैंट क्षेत्र में इंग्लिश बरोक शैली पर लखौरी ईंटों से बनाई गई थी। जिसकी सुदंरता का बोल बाला पूरी दुनिया में है, आप यहां सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे के बीच में कभी भी इस कोठी की सैर कर सकते हैं। मात्र 5 रूपए की एंट्री फीस में आपको भारत की विरासत का अनूठा रूप देखने को मिलेगा। राजा महाराजा और अंग्रेजो के शिकारगाह तथा आरामगाह के रूप में मशहूर इस कोठी को अच्छे से घूमने में आपको करीब 1-2 घंटों का समय लगेगा।
जनेश्वर मिश्र पार्क (Places to Visit in Lucknow)
गर्फफ्रेंड संग रोमांटिक पिकनिक डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में निगम द्वारा संचालित ये पार्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप गर्लफ्रेंड का हाथ थामे पार्क में बनी झील के किनारे हरे भरे पेड़-पौधों के बीच चादर बिछाकर सुंदर सनसेट का आनंद ले सकते हैं। इस पार्क में आपको लंदन के हाइड पार्क जैसी फीलिंग आएगी, लगभग 376 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ ये पार्क आपकी पिकनिक के लिए बेस्ट स्पॉट रोमांटिक स्पॉट हो सकता है।
मरीन ड्राइव (Date Spots for couples in Lucknow)
गोमती नदी के किनारे बसी मरीन ड्राईव लखनऊ के फेमस और बेस्ट पिकनिक डेट लोकेशंस के रूप में पॉपुलर हैं। गर्लफ्रेंड के साथ नेचर के बीच क्वालिटी टाइम बिताने की चाह है, तो आपकी यही चाहत लखनऊ की मरीन ड्राइव पर पूरी हो सकती है। आप यहां पर दिन के किसी भी समय आकर गर्लफ्रैंड या पत्नी, बच्चों के साथ आराम फरमां सकते हैं। शांत, शीतल हवा के बीच बैठ आप यहां से सूर्यास्त के मनमोहक नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।
हज़रतगंज (Best shopping Hubs in Lucknow)
गर्लफ्रैंड के साथ पिकनिक डेट पर आएं और उन्हें शॉपिंग करवाने का मन है, तो लखनऊ का हज़रतगंज क्षेत्र बेस्ट माना जा सकता है। ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट, इलेक्ट्रोनिक्स, कपड़े से लेकर आप यहां गर्लफ्रेंड के साथ पिक्चर डेट, थिएटर डेट, गेमिंग सेशन या रोमांटिक लंच डिनर का प्लान बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये 3 फेमस झील, सर्दियों में जाती हैं जम
नए साल में Thailand घूमने का बना रहे हो प्लान? भारतीय ट्रैवलर्स के लिए 1 जनवरी से लागू होगा ये नियम
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited