प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली-NCR की बेस्ट जगहें, जेब से नहीं खर्च होगा एक भी रुपया

Best Places in Delhi for Pre Wedding Photoshoot: आज कल शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन आम हो चला है। हर कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट कराता है। कुछ लोग तो लाखों रुपये में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं लेकिन आज हम आपको दिल्ली की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्री में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।

Pre Wedding Photoshoot Location in Delhi NCR (Credit: WeddingBazaar))

Best Places in Delhi for Pre Wedding Photoshoot: आज कल शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन आम हो चला है। हर कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट कराता है। प्री वेंडिंग फोटोशूट के लिए लोकेशन काफी मायने रखती है। लोकेशन के हिसाब से कुछ लोग तो लाखों रुपये में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे बजट प्री वेंडिंग फोटोशूट लोकेशन के बारे में। आज हम आपको दिल्ली की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्री में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। यहां प्री वेंडिंग फोटोशूट कराने के लिए आपके पास एक फोटोग्राफर होना चाहिए।

Pre Wedding Photoshoot Location in Delhi NCR

संजय वन

वसंत कुंज के पास स्थित दिल्ली का संजय वन प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए शानदार जगह है। यहां जंगल का अनुभव होता है और प्रकृति के बीच तस्वीरें काफी शानदार आती हैं।

चंपा गली

चंपा गली

दिल्ली के साकेत में स्थित ये गली फैरी लाइट्स से सजी रहती है और बेहद रोमांटिक माहौल देती हैं। लेन नंबर 3 में जाकर परफेक्ट पिक्चर क्लिक कराई जा सकती है।

End Of Feed