Places to Visit in Long Weekend: इस बार दशहरा में बना रहा 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड, ये हैं घूमने की 5 सुंदर जगहें

Best Places to Visit During Long Weekend: इसी महीने 21 और 22 को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी है। 24 अक्टूबर यानी मंगलवार को दशहरा की छुट्टी है, लेकिन अगर आप 23 अक्टूबर यानी सोमवार के दिन की छुट्टी लेते हैं तो आपको वीकेंड 4 दिन का हो जाएगा।

Places to Visit in Long Weekend: इस बार दशहरा में बना रहा 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड।

Best Places to Visit During Long Weekend: पिछले कुछ सालों से भारत (India) के लोगों में घूमने (Travel) का शौक काफी तेजी से बढ़ा है। एक दिन की छुट्टी हो, या वीकेंड (Weekend), या फिर लंबी छुट्टी, लोग कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं। वैसे तो वीकेंड दो दिन का होता है, लेकिन इसी महीने एक वीकेंड ऐसा भी आ रहा है, जहां एक दिन की छुट्टी लेने पर आपका वीकेंड 2 के बजाए 4 दिन (Long Weekend) का हो जाएगा। दरअसल इसी महीने 21 और 22 को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी है। 24 अक्टूबर यानी मंगलवार को दशहरा की छुट्टी है, लेकिन अगर आप 23 अक्टूबर यानी सोमवार के दिन की छुट्टी लेते हैं तो आपको वीकेंड 4 दिन का हो जाएगा। लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend Places to Visit) में आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं।

लॉन्ग वीकेंड में घूमने की ये हैं शानदार और सुंदर जगहें (Best Places to Visit During Long Weekend)

धर्मशाला (Dharamshala)

हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन और दलाई लामा का निवास स्थान धर्मशाला लॉन्ग वीकेंड के लिए बढ़िया ऑप्शंस में से एक है। यहां आप भारतीय और तिब्बती संस्कृतियों का आश्चर्यजनक मिश्रण देख सकते हैं। धर्मशाला में खाने से लेकर घूमने के आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। आप अपनी वाइफ, फैमिली, गर्लफ्रेंड या खास दोस्तों के साथ यहां आसानी से आ सकते हैं।

नैनीताल (Nainital)

नैनीताल उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। लॉन्ग वीकेंड में आप यहां घूमने आ सकते हैं। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा। सर्दियों के मौसम में यहां काफी ज्यादा बर्फबारी होती है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट नैनीताल घूमने के लिए आते हैं। वहीं नैनीताल से 20-30 किलोमीटर के अंदर आपको घूमने के कई और ऑप्शंस भी मिलेंगे। आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ यहां आ सकते हैं।

End Of Feed