Central India Tourist Places: यादगार ट्रिप के लिए बेस्ट रहेगी सेंट्रल इंडिया की ये जगहें, अभी से कर लीजिए छुट्टियों की प्लानिंग
Best places to visit in Central India: परिवार या दोस्तों के साथ तो ट्रेवल करने का मजा ही कुछ और है। इसलिए आने वाली छुट्टियों में बढ़िया ट्रिप के लिए सेंट्रल इंडिया का सफर बेहतरीन हो सकता है। ये रही सेंट्रल इंडिया की कुछ शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशंस जहां आप अच्छा समय बिता सकते हैं।
Central India Tourism
Best places to visit in Central India: सुकून भरे कुछ दिन बिताने की चाह है, तो भारत का दिल कहे जाने वाले सेंट्रल इंडिया की ये जगहे बेहतरीन हो सकती हैं (Popular tourist destinations in Central India), जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ जाने के अलावा अकेले भी यादगार सफर कर सकते हैं। संस्कार, संस्कृति, प्रकृति, इतिहास, आर्कीटेक्चर और स्वाद के खजाने से लबरेज भारत का बीचों बीच बसा ये हिस्सा आपको कभी निराश नहीं करेगा। सेंट्रल इंडिया इस देश का वो भाग है, जहां आपको पुराने और नए भारत का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।
बड़े बड़े महल, सदियों पुराने मंदिर, भारत के इतिहास की गौरव गाथा गाते स्मारक और न जाने क्या क्या सेंट्रल इंडिया की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। तो अगर आप भी अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर कहीं जाकर शांति का अनुभव करना चाहते हैं। तो सेंट्रल इंडिया की ये खास जगहे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। जहां आप बजट में बहुत सी नई और अनोखी चीज़ो को करीब से महसुस कर, यादगार लम्हों का जाल बुन सकते हैं।
Must Visit Places of Central India
ओरछा और खजुराहो (Central India Tourism)
झांसी से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओरछा की बेतवा नदी, जेहांगिर महल, राजा महल और एतिहासिक मंदिर सेंट्रल इंडिया की शान बढ़ाते हैं। ओरछा में आप बोटिंग, राफ्टिंग का भी जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। इसी के साथ झांसी से करीब 175 किलोमीटर की दूरी पर बसे खजुराहो भी आपको कम से कम एक बार तो जरूर आना चाहिए। भारत के बेहतरीन आर्कीटेक्चर की गवाही देते सदियो पुराने ये मंदिर और स्मारक अपनी खूबसूरती से बेशक आपका मन मोह लेंगे।
ग्वालियर (Gwalior Tourism)
राजे-रजवाड़ों के शानो शौकत वाले बड़े-बड़े महल देखने का शौक है, तो ग्वालियर का चक्कर जरुर लगाए। ग्वालियर का किला, गुजरी महल, जय विलास महल, श्याम वाटिका, तिघरा डैम, गोपाचल पर्वत, सूर्य मंदिर, स्वर्ण रेखा नदी ग्वालियर की मस्ट विजिट जगहों की लिस्ट में शामिल है। इसी के साथ आप ग्वालियर में वन्यजीवन को भी और करीब से देखने का आनंद उठा सकते हैं।
बेढाघाट (Popular tourist places near Jabalpur)
जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेढाघाट की प्राकृतिक सुंदरता आपको वाकई मंत्रमुग्ध कर देगी। बेढाघाट आकर आप धुआँधार वाटरफॉल, बंदर कोदिनी, नर्मदा नदी, चौंसठ योगिनी मंदिर समेत कई पॉपुलर जगहों की सैर कर सकते हैं।
उज्जैन (Madhya Pradesh Tourism)
अध्यात्म की तरफ अगर आपका थोड़ा सा भी झुकाव है, तो मध्य प्रदेश में त्रिभुवन वंदिता श्रिप्रा नदी के किनारे बसा उज्जैन शहर आपका मन शांत और चित्त प्रसन्न कर देगा। मंदिरों के शहर उज्जैन में आप महाकाल, काल भैरव, मंगलनाथ, चिंतामण, गोपाल मंदिर समेत जंतर मंतर, राम घाट, सांदीपनी आश्रम जैसी जगहों पर जाकर बेहतरीन समय गुजार सकते हैं।
बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क (Wildlife of Central India)
वन्य जीवन और जंगली जानवरों को करीब से देखना अगर आपको दिलचस्प लगता है, तो सेंट्रल इंडिया के बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आपको निराश नहीं करेंगे। जबलपुर से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन नेशनल पार्क्स में आप शेर, तेंदुए, लोमड़ी, जंगली हाथी, जैकल, हाइना समेत अन्य खतरनाक जंगली जानवरों से रूबरू हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: कन्याकुमारी से तिरुपति बालाजी जी तक, 9 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, खर्च होंगे मात्र इतने रूपये
Bali Tourism: बाली जाने में कितना होगा खर्चा, रहने से लेकर ठहरने तक, यहां डिटेल में जान लो सबकुछ
क्या काशी सचमुच भगवान शिव के त्रिशूल पर है टिका? यात्रा से पहले जान लो खास बात
IRCTC: गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूम आओ विदेश, रिश्ते में आएगी मजबूती, सिर्फ इतना होगा खर्चा
पेड़ है या कोठी, घूम आओ 450 साल पुरानी इस अनोखी जगह, आज है टूरिस्ट प्लेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited