Chamoli Places to Visit: औली से लेकर फूलों की घाटी तक, चमोली के आसपास घूमने की ये हैं बेस्ट और सुंदर जगहें

Chamoli Places to Visit: चमोली में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल, मंदिर और अन्य खूबसूरत जगहें हैं, जहां उत्तराखंड की सुंदरता का आनंद लेने के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। सिर्फ चमोली ही नहीं उसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

Chamoli Places to Visit: चमोली के आसपास ये हैं घूमने की बेस्ट जगहें।

Chamoli Places to Visit: घूमने के लिहाज से उत्तराखंड (Uttarakhand) देश में सबसे फेवरेट जगहों में से एक है। यहां आपको घूमने (Travel) के काफी अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। यहां घूमने की एक ऐसी ही जगह है, जिसको सब चमोली (Chamoli) नाम से जानते हैं। दरअसल चमोली उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) का एक खूबसूरत जिला है, जहां हिंदुओं के पवित्र मंदिर स्थित हैं। चमोली गढ़वाल क्षेत्र में आता है। चमोली में घूमने (Tourist Places in Chamoli) के लिए कई पर्यटन स्थल, मंदिर और अन्य खूबसूरत जगहें हैं, जहां उत्तराखंड की सुंदरता का आनंद लेने के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। सिर्फ चमोली ही नहीं उसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको चमोली के आसपास घूमने (Chamoli Places to Visit) की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको चमोली आने पर जरूर जाना चाहिए।

चमोली के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर और बढ़िया जगहें (Tourist Places Near Chamoli)

बद्रीनाथ (Badrinath)
बद्रीनाथ देश के पवित्र मंदिरों और सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है, जो उत्तराखंड के पवित्र 'चार धाम' का एक हिस्सा है। ये अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व वाले प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है। बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और इसीलिए इसे विष्णुधाम भी कहा जाता है। बद्रीनाथ धाम से जुड़ी मान्यता के अनुसार इस धाम की स्थापना सतयुग में हुई थी। घूमने के लिए चमोली आने पर आपको बद्रीनाथ जरूर आना चाहिए। बद्रीनाथ धाम साल के करीब 6 महीने खुला रहता है और भारी बर्फबारी के कारण करीब 6 महीने बंद रहता है।

Badrinath

फूलों की घाटी (Valley of Flowers)
End Of Feed