Haldwani Places to Visit: कुमाऊं का प्रवेश द्वार है हल्द्वानी, यहां से दिखने लगते हैं पहाड़; ये हैं पास में घूमने की बढ़िया जगहें

Haldwani Places to Visit: उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी में घूमने की कई ऐसी जगह हैं, जहां आप अपना वीकेंड अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, फैमिली या दोस्तों के साथ अच्छे से गुजार सकते हैं। हल्द्वानी में आपको करीब-करीब वह सभी जगहें मिल जाएंगे, जो किसी बड़े शहर में होनी चाहिए।

Haldwani Places to Visit: कुमाऊं का प्रवेश द्वार है हल्द्वानी।

Haldwani Places to Visit: देवभूमि उत्तराखंड (Tourist Places in Uttarakhand) में घूमने (Travel) की कई सारी जगहें हैं और देश समेत दुनियाभर से टूरिस्ट (Tourist) यहां आते ही हैं। उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी (Haldwani) भी घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है और यहां आने के बाद से आपको सुंदर-सुंदर पहाड़ देखने को मिल जाते हैं। नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी समेत सभी जगहों पर जाने के लिए आपको हल्द्वानी से होकर ही गुजरना पड़ेगा। हल्द्वानी में घूमने की कई ऐसी जगह हैं, जहां आप अपना वीकेंड अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, फैमिली या दोस्तों के साथ अच्छे (Tourist Places in Uttarakhand) से गुजार सकते हैं। हल्द्वानी में आपको करीब-करीब वह सभी जगहें मिल जाएंगे, जो किसी बड़े शहर में होनी चाहिए। आज इसी को लेकर हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों (Haldwani Places to Visit) के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

हल्द्वानी में घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें (Tourist Places in Haldwani)

काठगोदाम (Kathgodam)

काठगोदाम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण हल्द्वानी में घूमने के लिए सबसे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। काठगोदाम कुमाऊं का आखिरी रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम समुद्र तल से 554 मीटर ऊपर स्थित है और सुंदर पहाड़ों और हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है। काठगोदाम भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक है।

वॉकवे मॉल (Walkaway Mall)

वॉकवे मॉल हल्द्वानी में नैनीताल हाइवे पर स्थित है। ये हल्द्वानी का पहला और अभी तक का इकलौता मॉल है। यहां आपको खाने-पीने और शॉपिंग के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। वीकेंड में यहां भारी भीड़ रहती है।

End Of Feed