बीवी संग बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो भारत की ये हसीन और शानदार जगहें पलकें बिछाए कर रही हैं आपका इंतजार

Best Places To Visit In India: अगर आप भी मार्च में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर पूर्व भारत की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

best places to visit in india

Best Places To Visit In March: मार्च साल एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में सर्दियां खत्म होने पर होती है और थोड़ी-थोड़ी गर्मी पड़ने लगती है। मार्च साल का एक ऐसा भी महीना होता है, जब बच्चों के एग्जाम खत्म होने वाले होते हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद कई लोग परिवार, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। मार्च के महीने में देश के कई राज्यों में मौसम भी एकदम सुहावना रहता है, इसलिए इस महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। कई राज्यों में तो रात के समय थोड़ी-थोड़ी गुलाबी सर्दी भी पड़ती है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मार्च के महीने में पर्यटकों के लिए पलकें बिछाए स्वागत के लिए तैयार रहती हैं।

1) कुर्गदक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित कूर्ग नेचर्स लवर्स के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह एक ऐसा स्थान है, जहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और साथ में समुद्र तटों को देख सकते हैं। कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी बोला जाता है। यहां स्थित घने जंगल से ढके पहाड़, चाय-कॉफ़ी के बागान और मसालों की खेती मार्च में महीने में खूब आकर्षित करती हैं। कूर्ग हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। कूर्ग में आप एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्स और होननामना केर झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर सकते हैं।

2) कौसानीअगर आप मार्च के महीने में उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको कौसानी पहुंच जाना चाहिए। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद कौसानी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घने जंगल और झील-झरने कौसानी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का ककम करती है। मार्च के महीने में भी यहां का तापमान 15- 20 डिग्री सेल्सियस होता है। कौसानी में आप रुद्रधारी फाल्स, बैजनाथ मंदिर और ग्वालदम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

3) डलहौजीमार्च के महीने में हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको शिमला, कुल्लू मनाली या धर्मशाला की जगह डलहौजी की खूबसूरती के बीच पहुंच जाना चाहिए। डलहौजी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। मार्च की गर्मियों में हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए इससे बेहतरीन कोई अन्य जगह नहीं हो सकती है। आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदीदा स्थान हुआ करता था। डलहौजी में ही मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खाज्जिअर है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य और चामुंडा देवी मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

4) उदयपुरराजस्थान में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप मार्च के महीने में जाना चाहते हैं, तो फिर आपको उदयपुर पहुंच जाना चाहिए। पूर्व का वेनिस और झीलों के शहर के नाम से फेमस उदयपुर रावली पहाड़ियों से घिरा हुआ राजस्थान का सबसे खूबसूरत और सबसे अधिक घूमा जाने वाला शहर है। मार्च के सुहावने मौसम में झीलों के किनारे बैठना किसी हसीन नजारे से कम नहीं। यहां आप पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं। उदयपुर में आप फ़तेह सागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed