Indore Places to Visit: लालबाग पैलेस से लेकर राजवाड़ा तक, इंदौर में घूमने की ये हैं खास टूरिस्ट प्लेस

Indore Places to Visit: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक राजधानी इंदौर में घूमने लायक कई जगहें हैं। यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है। साथ ही इंदौर देश का सबसे साफ शहर है। घूमने के लिए इंदौर आने पर आप निराश नहीं होंगे।

Indore Places to Visit: इंदौर में घूमने की ये हैं खास टूरिस्ट प्लेस।

Indore Places to Visit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में घूमने (Travel) के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। यहां आपको कई ऐसी नई-नई जगह देखने को मिलेगी, जो पहले आपने कभी नहीं देखी होगी। मध्य प्रदेश में घूमने (Tourist Places in Madhya Pradesh) की एक ऐसी ही जगह है इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक राजधानी इंदौर (Tourist Places in Indore) में घूमने लायक कई जगहें हैं। यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है। साथ ही इंदौर देश का सबसे साफ शहर है। घूमने के लिए इंदौर आने पर आप निराश नहीं होंगे। यहां घूमने के लिए इतनी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। इंदौर के आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप इंदौर आने पर जा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको इंदौर की कुछ ऐसी जगहों (Indore Places to Visit) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

इंदौर में घूमने की सुंदर और बढ़िया जगहें (Tourist Places in Indore)

लालबाग पैलेस (Lalbagh Palace)

लालबाग पैलेस इंदौर में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। ये 28 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो बकिंघम पैलेस जैसा दिखता है। लालबाग पैलेस आपको इस ऐतिहासिक शहर की समृद्ध विरासत की झलक देखने का मौका देता है। घूमने के लिए इंदौर आने वाला हर शख्स यहां जरूर जाता है।

छप्पन दुकान (Chappan Dukan)

End Of Feed