Jaipur Places to Visit: जयपुर में घूमने को लेकर नहीं होंगे बोर, जरूर घूमें ये 4 स्पेशल महल और किले

Jaipur Places to Visit: राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। वीकेंड में आप घूमने के लिए जयपुर जा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप जयपुर में कहां-कहां जा सकते हैं।

Jaipur Places to Visit: जयपुर में घूमने को लेकर नहीं होंगे बोर।

Jaipur Places to Visit: पिछले कुछ सालों में लोग काफी ज्यादा घूमने (Travel) लगे हैं। वीकेंड (Weekend) आने से पहले ही लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं और फिर वीकेंड पर चल पड़ते हैं मस्ती करने। वैसे तो देश में घूमने की काफी सारी जगहें हैं, लेकिन राजस्थान (Rajasthan Tourism) काफी ज्यादा स्पेशल है। दरअसल राजस्थान (Tourist Places in Rajasthan) में आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की है। दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Tourist Places) घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। हर साल यहां देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) आते हैं। जयपुर (Tourist Places in Jaipur) में आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप जयपुर आने पर कहां-कहां घूमने (Best Tourist Destinations in Jaipur) के लिए जा सकते हैं।

जयपुर में घूमने की ये हैं बेस्ट जगहें (Best Tourist Places in Jaipur)

हवा महल (Hawa Mahal)

हवाओं के महल के नाम से फेमस हवा महल जयपुर में देखने लायक सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हवा महल और झिलमिलाते शहर के मनोरम दृश्य आंखों को सुकून देते हैं। हवा महल जयपुर की मुख्य सड़क बड़ी चौपड़ के चौराहे पर स्थित है। इसे जयपुर की सिग्नेचर बिल्डिंग माना जाता है। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज