Mohali Places to Visit: मोहाली में घूमने की हैं गजब की जगहें, आने पर जरूर घूमें ये 4 टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Mohali Places to Visit: पंजाब में घूमने के सबसे बढ़िया ऑप्शन में से एक है मोहाली। मोहाली में घूमने के लिए आपको सुंदर और बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि मोहाली आने पर आप घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं।

Mohali Places to Visit: मोहाली में घूमने की हैं गजब की जगहें।

Mohali Places to Visit: घूमने (Travel) के शौकीन लोग रोज नई-नई जगहें सर्च करते हैं। देश में घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन (Tourist Options in India) है। देश के हर राज्य में आपको ऐसी जगहें देखने को मिलेंगी, जो आपका दिन बढ़िया बना देगी। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट पंजाब (Punjab) घूमने आते हैं। पंजाब में घूमने की काफी बढ़िया (Tourist Places in Punjab) जगहें हैं, और उन्हीं जगहों में से एक है मोहाली (Mohali)। मोहाली अपने आप में काफी ज्यादा स्पेशल है। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि मोहाली (Best Tourist Places in Mohali) आने पर आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

मोहाली में घूमने की ये हैं बढ़िया जगहें (Tourist Places in Mohali)

रोज गार्डन (Rose Garden)
मोहाली में रोज गार्डन को डॉ. ज़ाकिर रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। रोज गार्डन की स्थापना साल 1967 में हुई थी। इस गार्डन को एशिया का सबसे बड़ा रोज गार्डन होने का गौरव प्राप्त है। रोज गार्डन 27 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 17,000 से अधिक पौधे और लगभग 1,600 विभिन्न प्रकार के गुलाब हैं। हर साल हजारों लोग रोज गार्डन देखने आते हैं। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।
बाबा बंदा सिंह बहादुर युद्ध स्मारक (Baba Banda Singh Bahadur War Memorial)
बाबा बंदा सिंह बहादुर युद्ध स्मारक सेक्टर-91 मोहाली के पास एसएएस नगर के चप्परचिरी में स्थित है। इसका उद्घाटन साल 2011 में किया गया था। यहां आकर 1710 में मुगल सेना पर बाबा सिंह बहादुर की जीत का जश्न मनाया जाता है। वीर सिख सैनिकों की महिमा के लिए स्मारक का निर्माण वहीं किया गया था जहां लड़ाई लड़ी गई थी। मोहली आने वाला करीब-करीब हर टूरिस्ट यहां आता है।
End Of Feed