Panipat Places to Visit: पानीपत में घूमने के हैं ये बेस्ट ऑप्शंस, इन 4 खास जगहों पर जरूर करें विजिट
Panipat Places to Visit: हरियाणा के पानीपत में घूमने के लिए आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि यहां आने पर आप कौन-कौन सी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
Panipat Places to Visit: पानीपत में घूमने के हैं ये बेस्ट ऑप्शंस।
Panipat Places to Visit: आज के समय में घूमना (Travel) बेहद जरूरी हो गया है। दरअसल घूमने से आप रोज नई-नई जगह (Tourist Places) देख पाते हैं। घूमने के लिए देश के हर राज्य में एक से बढ़कर एक ऑप्शन है। हरियाणा (Haryana) भी देश का वह राज्य है, जहां आने पर आप घूमने को लेकर निराश नहीं होंगे। दरअसल हरियाणा (Tourist Places in Haryana) में आपको घूमने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप कभी हरियाणा (Places to visit in Haryana) घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप पानीपत (Panipat) आ सकते हैं। पानीपत (Tourist Places in Panipat) में घूमने के आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही उसके आसपास भी आप कई सारी जगहें घूम सकते हैं। आज इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे कि पानीपत आने पर आप कहां-कहां घूम सकते हैं।
सोनीपत में घूमने के हैं एक से बढ़कर एक ऑप्शन, इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट
पानीपत के आसपास घूमने की जगहें (Tourist Places in Panipat)
इब्राहिम लोधी का मकबरा (Tomb of Ibrahim Lodhi)
पानीपत की पहली लड़ाई इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच लड़ी गई थी। पानीपत में ही इब्राहिम लोधी का मकबरा है। ये एक ऊंचे चबूतरे पर बनी एक सादा आयताकार संरचना है। पानीपत आने पर आपको यहां जरूर आना चाहिए। वीकेंड में यहां काफी ज्यादा भीड़ रहती है।
बू-अली शाह कलंदर का मकबरा (Tomb of Bu-Ali Shah Qalandar)
पानीपत में घूमने के लिए आप बू-अली शाह कलंदर का मकबरा देखने जा सकते हैं। हर गुरुवार को अल्लाह-उह-दीन खिलजी के बेटे शाह कलंदर खिजर खान की दरगाह पर नमाज अदा की जाती है, जिन्होंने इस मकबरे का निर्माण करवाया था। परिसर में हकीम मुकरम खान और ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली की अन्य कब्रें भी हैं। घूमने के लिए पानीपत आने वाले टूरिस्ट यहां जरूर आते हैं।
देवी मंदिर (Devi Temple)
पानीपत में एक स्थानीय देवी को समर्पित देवी मंदिर हिंदू संस्कृति में लोककथाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। कहा जाता है कि देवी मंदिर को एक मराठा राजा द्वारा बनवाया गया था। मंदिर लगभग 250 साल पुराना है। इसकी वास्तुकला अद्वितीय और सुंदर है और यही कारण है कि पर्यटक इसकी सुंदरता को देखने के लिए यहां आते हैं।
पानीपत संग्रहालय (Panipat Museum)
पानीपत संग्रहालय कई बहुमूल्य कलाकृतियों का घर है और इस क्षेत्र के इतिहास को प्रदर्शित करता है। पानीपत आने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यहां आपको पानीपत में हुई लड़ाई, साम्राज्य और धर्मों का जीवंत प्रमाण मिलेगा। खासतौर से वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited