Panipat Places to Visit: पानीपत में घूमने के हैं ये बेस्ट ऑप्शंस, इन 4 खास जगहों पर जरूर करें विजिट

Panipat Places to Visit: हरियाणा के पानीपत में घूमने के लिए आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि यहां आने पर आप कौन-कौन सी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

Panipat Places to Visit: पानीपत में घूमने के हैं ये बेस्ट ऑप्शंस।

Panipat Places to Visit: आज के समय में घूमना (Travel) बेहद जरूरी हो गया है। दरअसल घूमने से आप रोज नई-नई जगह (Tourist Places) देख पाते हैं। घूमने के लिए देश के हर राज्य में एक से बढ़कर एक ऑप्शन है। हरियाणा (Haryana) भी देश का वह राज्य है, जहां आने पर आप घूमने को लेकर निराश नहीं होंगे। दरअसल हरियाणा (Tourist Places in Haryana) में आपको घूमने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप कभी हरियाणा (Places to visit in Haryana) घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप पानीपत (Panipat) आ सकते हैं। पानीपत (Tourist Places in Panipat) में घूमने के आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही उसके आसपास भी आप कई सारी जगहें घूम सकते हैं। आज इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे कि पानीपत आने पर आप कहां-कहां घूम सकते हैं।

पानीपत के आसपास घूमने की जगहें (Tourist Places in Panipat)

इब्राहिम लोधी का मकबरा (Tomb of Ibrahim Lodhi)

पानीपत की पहली लड़ाई इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच लड़ी गई थी। पानीपत में ही इब्राहिम लोधी का मकबरा है। ये एक ऊंचे चबूतरे पर बनी एक सादा आयताकार संरचना है। पानीपत आने पर आपको यहां जरूर आना चाहिए। वीकेंड में यहां काफी ज्यादा भीड़ रहती है।

बू-अली शाह कलंदर का मकबरा (Tomb of Bu-Ali Shah Qalandar)

End Of Feed