Pathankot Places to Visit: पठानकोट में घूमने को लेकर नहीं होंगे बोर, आसपास ये हैं सुंदर किले और मंदिर

Pathankot Places to Visit: पठानकोट पंजाब राज्य का एक खूबसूरत शहर है। पठानकोट ऐसी जगह है, जहां आप पूरे साल भर जा सकते हैं। हालांकि पठानकोट जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के महीनों के दौरान है।

Pathankot Places to Visit: पठानकोट के आसपास ये हैं सुंदर किले और मंदिर।

Pathankot Places to Visit: देश में पंजाब (Punjab) में घूमने (Travel) के कई सारे ऑप्शन हैं। अगर आप कभी पंजाब घूमने (Tourist Places in Punjab) का ट्रैवल प्लान (Travel Plan For Punjab) बनाएं तो आपको यहां कई अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। पंजाब में पठानकोट घूमने (Pathankot Places to Visit) के लिए एक बढ़िया जगह है। पठानकोट (Pathankot) पंजाब राज्य का एक खूबसूरत शहर है। पठानकोट पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। पठानकोट ऐसी जगह है, जहां आप पूरे साल भर जा सकते हैं। हालांकि पठानकोट जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के महीनों के दौरान है। सिर्फ पठानकोट ही नहीं, उसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि पठानकोट आने पर आप कहां-कहां घूमने (Tourist Places in Pathankot) के लिए जा सकते हैं।

पठानकोट के आसपास घूमने की सुंदर और बढ़िया जगहें (Tourist Places Near Pathankot)

मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteshwar Temple)

मुक्तेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जो रावी नदी के तट पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि पांडव अज्ञातवास के दौरान गुफाओं में रुके थे। मुक्तेश्वर मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के ग्रंथों से पता चलता है कि ये गुफाएं महाभारत जितनी प्राचीन हैं। यहां एक सफेद संगमरमर का शिव लिंग भी मौजूद है जिसमें तांबे की योनि है। शिव लिंग के अलावा यहां भगवान गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, पार्वती, हनुमान और नंदी सहित अन्य देवताओं की मूर्तियां भी हैं। घूमने के लिए पठानकोट आना वाला हर टूरिस्ट मुक्तेश्वर मंदिर जरूर जाता है।

End Of Feed