Patna Places to Visit: बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर श्रीकृष्ण साइंस सेंटर तक, पटना में घूमने की ये हैं सुंदर और शानदार जगहें

Patna Places to Visit: पटना बिहार की राजधानी होने के साथ ही घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है। पटना दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। पटना की स्थापना 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी और उस समय इसका नाम पाटिलीपुत्र था।

Buddha Smriti Park, Patna Tourist Places, Tourist Places in Patna

Patna Places to Visit: पटना में घूमने की ये हैं सुंदर और शानदार जगहें।

Patna Places to Visit: घूमने (Travel) के लिए कोई भी दिन फिक्स नहीं होता है। जब लोगों के पास टाइम होता है, लोग निकल पड़ते हैं घूमने। हमारे देश भारत में घूमने (Travel Places in India) की कई सारी जगहें हैं, जहां आपके पास घूमने के लिए समय कम पड़ जाएगा। भारत में घूमने की एक ऐसी ही जगह है पटना (Patna)। पटना बिहार की राजधानी होने के साथ ही घूमने (Tourist Places in Patna) के लिए एक बढ़िया जगह है। पटना दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। पटना की स्थापना 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी और उस समय इसका नाम पाटिलीपुत्र था। पटना और उसके आसपास घूमने (Patna Places to Visit) की कई सारी जगहें हैं, जहां आपको पटना आने पर जरूर आना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास और सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको अपने ट्रैवल प्लान में जरूर शामिल करना चाहिए।

Gujarat Places to Visit: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर कच्छ तक, ये हैं गुजरात में घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें

पटना में घूमने की जगहें (Tourist Places in Patna)

श्रीकृष्ण साइंस सेंटर (Srikrishna Science Centre)पटना में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है श्रीकृष्ण साइंस सेंटर। श्रीकृष्ण साइंस सेंटर 1978 में बनाया गया था। ये पटना की मशहूर जगहों में से एक है। बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े लोग यहां आते हैं। पटना आने पर यहां जरूर आना चाहिए।

पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurudwara)सिख धर्म के चार पवित्र तीर्थस्थलों में से एक 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान पर स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा पटना में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह ने मूल मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें गुरु और अन्य पवित्र ग्रंथों के सामान शामिल हैं।

बिहार म्यूजियम (Bihar Museum)इतिहास प्रेमियों के लिए बिहार म्यूजियम पटना में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। बिहार म्यूजियम राज्य के इतिहास और प्राचीन संस्कृति के बारे में भी जानकारी देता है। म्यूजियम के अंदर सदियों पुराने मानव इतिहास के बारे में कलाकृतियां और जानकारी भी स्थापित हैं। 5.6 हेक्टेयर भूमि के क्षेत्र में फैले इस म्यूजियम में पटना आने वाले टूरिस्ट आते हैं।

गोलघर (Golghar)गोलघर पटना के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक है। ये एक बड़ा अन्न भंडार है, जिसका निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था। इस अन्न भंडार का निर्माण 1770 के अकाल के प्रभाव में ब्रिटिश सेना द्वारा किया गया था। गोलघर में शहर का शानदार दृश्य प्रस्तुत करने के लिए 145 सीढ़ियों वाली एक सीढ़ी है। यहां आकर आप गंगा नदी को ऊपर से आसानी से देख सकते हैं। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

बुद्ध स्मृति पार्क (Buddha Smriti Park)बुद्ध स्मृति पार्क को बौद्ध धर्म को समर्पित बुद्ध मेमोरियल पार्क के रूप में भी जाना जाता है। बुद्ध स्मृति पार्क पटना में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। बुद्ध स्मृति पार्क बौद्ध धर्म की प्रथाओं और शिक्षाओं पर प्रकाश डालता है। पेड़ों से सजे शांत वातावरण और पाटलिपुत्र करुणा स्तूप के बीच आपको शांति का अनुभव होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited