Sonipat Places to Visit: सोनीपत में घूमने के हैं एक से बढ़कर एक ऑप्शन, इन 4 जगहों पर जरूर करें विजिट
Sonipat Places to Visit: हरियाणा के सोनीपत में घूमने के लिए आने पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि सोनीपत आने पर आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
Sonipat Places to Visit: सोनीपत में घूमने के हैं एक से बढ़कर एक ऑप्शन।
Sonipat Places to Visit: हरियाणा (Haryana) देश के उन राज्यों में से एक है, जहां आपको घूमने (Travel) के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। यहां घूमने की कई ऐसी जगहें हैं, जहां शायद आप कभी नहीं गए होंगे। हरियाणा (Tourist Places in Haryana) में घूमने की एक ऐसी ही जगह है सोनीपत (Sonipat)। सोनीपत की सुंदरता ने देशभर से पर्यटकों (Tourists) को अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने कई सांस्कृतिक संस्थानों और पर्यटक आकर्षणों के अलावा सोनीपत अपने ढाबों और रेस्तरां के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। आज हम आपको सोनीपत और उसके आसपास घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको सोनीपत (Places to Visist in Sonipat) आने पर जरूर जाना चाहिए।
आईआरसीटीसी के इस 6 दिन के टूर पैकेज में गर्लफ्रेंड संग घूम आएं थाईलैंड, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा
सोनीपत के आसपास घूमने की सुंदर और बढ़िया जगहें ( Tourist Places Near Sonipat)
जुरासिक पार्क इन (Jurasik Park Inn)
जुरासिक पार्क इन एक डायनासोर-थीम वाला पार्क है, जिसमें कई रोमांचक सवारी और गतिविधियां जैसे वॉटर स्लाइड, बच्चों के पूल, कार्निवल-शैली की सवारी, हॉरर हाउस, पर्वतारोहण और वीडियो गेम शामिल हैं। सोनीपत आने पर आपको यहां घूमने के लिए जरूर आना चाहिए। सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े लोगों को भी ये जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी।
चोखी ढाणी (Chokhi Dhani)
1.5 एकड़ भूमि में फैला चोखी ढाणी राजस्थानी ग्रामीण जीवन शैली के अनुभव के लिए बढ़िया जगह है। ये राजस्थानी विरासत और संस्कृति को जीवंत करता है। यहां गांव के बाजार, लोक संगीत और नृत्य, जानवरों की सवारी और खुले लॉन हैं, जो सुंदर और राजसी लगते हैं। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।
मुरथल (Murthal)
सोनीपत में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है मुरथल। मुरथल में कई ढाबों के गरमागरम परांठे काफी लजीज होते हैं। दिल्ली से पंजाब जाते समय ये ढाबे बाईं ओर दिखाई देते हैं। इनमें से कुछ अधिक फेमस हैं हवेली और अमरीक सुखदेव। इन परांठों को अचार और दही के साथ परोसा जाता है। सोनीपत आने पर आपको मुरथल जरूर जाना चाहिए। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।
अब्दुल्ला नासिर की मस्जिद (Mosque of Abdullah Nasir)
सोनीपत के बाहरी इलाके में स्थित अब्दुल्ला नासिर की मस्जिद सबसे पुराने मुस्लिम मस्जिदों में से एक है। मस्जिद मुगल वास्तुकला का एक सुंदर नमूना है।इसे अब्दुल्ला नासिर उद दीन नाम के सम्मान में बनाया गया था, जो ईरान के मुशीद के उत्तराधिकारी थे। सोनीपत आने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited