नैनीताल के आसपास घूमने की ये हैं 5 बढ़िया और सुंदर जगहें, आज ही अपनी लिस्ट में जरूर करें शामिल

Best Places to visit near Nainital: आमतौर पर नैनीताल पर्यटकों से भरा रहता है। वीकेंड या फिर छुट्टी वाले दिन तो नैनीताल में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है, ऐसे में दूर-दूर से नैनीताल आए पर्यटक काफी परेशान हो जाते हैं।

Best Places to visit near Nainital: नैनीताल के आसपास घूमने की बढ़िया जगहें।

Best Places to visit near Nainital: बात अगर घूमने (Travel) की आए और उत्तराखंड (Uttarakhand) का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। उत्तराखंड में घूमने की इतनी सारी जगहें हैं, जहां आपकी पूरी जिंदगी भी कम पड़ेगी। जब कभी भी आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपकी लिस्ट में नैनीताल (Nainital) का नाम होता ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि नैनीताल के अलावा उसके आसपास भी घूमने (Best Places to visit near Nainital) की कई सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

आमतौर पर नैनीताल पर्यटकों से भरा रहता है। वीकेंड या फिर छुट्टी वाले दिन तो नैनीताल में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है, ऐसे में दूर-दूर से नैनीताल आए पर्यटक काफी परेशान हो जाते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको नैनीताल के आसापास कुछ घूमनों की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं।

नैनीताल के आसपास ये हैं घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें:-

भीमताल (Bhimtal)

नैनीताल के आसपास घूमने वाली बढ़िया जगहों में से एक है भीमताल। नैनीताल से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है। पिछले कई सालों से भीमताल में प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। भीमताल में कई लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं, जो इसे हर पर्यटक के लिए एक जरूरी जगह बनाते हैं। भीमताल आने वाला हर शख्स यहां की ताल को देखने जरूर जाता है। भीमताल नैनीताल के पास सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। आप नैनीताल से भीमताल बस, टैक्सी या फिर अपनी कार और बाइक की मदद से आ सकते हैं।

End Of Feed