होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

फादर्स डे पर पापा संग घूमने की ये जगह हैं स्पेशल, नजारे देखकर डैड संग बार-बार यहां आने का करेगा मन

इस साल फादर्स डे 16 जून, यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा। फादर्स डे के इस खास मौके पर आप अपने पापा संग कहीं घूमने का प्लान कर उन्हें बेहद खास फील करा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ फादर्स डे पर डैड संग घूमने की कुछ फेमस और बढ़िया जगहों के बारे में आपको बता रहे हैं।

Best Places with Fathers, Fathers Day, Happy Fathers Day 2024Best Places with Fathers, Fathers Day, Happy Fathers Day 2024Best Places with Fathers, Fathers Day, Happy Fathers Day 2024

फादर्स डे पर पापा संग घूमने की ये जगह हैं स्पेशल।

Fathers Day 2024: दुनियाभर में पिता के महत्व और उनके त्याग के लिए हर साल जून के तीसरे संडे को 'फादर्स डे' मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे पर हर बेटे/बेटी की कोशिश रहती है कि वह अपने पापा/डेड को स्पेशल फील कराएं। इस खास दिन आप अपने पापा के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। संडे का दिन होने के चलते ज्यादातर लोगों की इस दिन छुट्टी भी होती हैं। अगर आप भी इस खास दिन अपने पापा संग कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के पास मौजूद हैं ये फेमस हिल स्टेशंस, जून महीने में पार्टनर संग जरूर बनाएं घूमने का प्लान

End Of Feed