Road Trip Destinations in India: दोस्तों के साथ Road Trip कर गर्मियों को कहे अल्विदा, समर वेकेशन के लिए देखें आस-पास की बेस्ट जगहें
Summer road trip destinations in India: गर्मी की छुट्टियों में दोस्तों के साथ किसी बढ़िया सी रोड ट्रिप पर जाने का मन है, तो भारत के ये रोड रूट्स आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। यहां देखें समर वेकेशन की शानदार ट्रिप के लिए बेहतरीन लोकेशन्स, जहां आपको इन गर्मियों में दोस्तों के साथ जाना ही जाना चाहिए।
Best road trip destinations in India for summer vacation
Summer road trip destinations in India: गर्मियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में दोस्तों के साथ कोई बढ़िया सी रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया जा सकता है। भारत में वैसे तो ट्रेन, हवाई जहाज से घूमने-फिरने की बहुत सी जगहे हैं, लेकिन जो मज़ा कार से सफर करने में आता है वो शायद ही किसी चीज़ में हो। इन गर्मी की छुट्टियों में अपनी बिजी जिंदगी से कुछ दिन की छुट्टी लेकर आप भी दोस्तों के साथ शानदार सी रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां देखें भारत के बेस्ट रोड रूट्स, जो आपकी शानदार सी रोड ट्रिप को और भी ज्यादा कमाल बना देंगे।
मुंबई से गोवा
अगर आपको ड्राइविंग करने का शौक है, और आप महाराष्ट्र में कही रहते हैं। तो कार से गोवा जाने का प्लान बनाया जा सकता है, बेशक आपको इस रोड ट्रिप पर बहुत ज्यादा मज़ा आएगा। मुंबई या पूणे से गोवा की रोड बहुत ही प्यारी है, आपको इस सफर पर हसीन झरने, हरियाली और पहाड़ो का नज़ारा देखने को मिलेगा। मुंबई से गोवा वाले रोड रूट पर अगर आप ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेशक आपको बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है। मुंबई से गोवा पहुंचने के लिए आपको पुणे, सातारा, कोल्हापुर, संकेश्वर, सावंतवाडी से गुज़रना होगा। इस सफर में आप पूणे, लोनावला, खंडाला और कोल्हापुर का सुंदर नज़ारा भी देख सकते हैं।
मनाली से लेह
गर्मियो के मौसम में रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, मनाली से लेह का सफर आपको बेशक निराश नहीं करेगा। दिल्ली और उसके आस पास के लोगों के लिए ये रोड ट्रिप बहुत ही ज्यादा यादगार हो सकती है। हसीन वादियां, मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारे, बर्फ और सरसराती हवाएं आपकी ट्रिप को और अच्छा बना देंगी। अगर आपको प्रकृति का अनूठा रूप देखने की चाह है, तो फिर मनाली से लेह तक की रोड ट्रिप ही आपके लिए बेस्ट है। आप दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकते हैं और वहां से गाड़ी ले सकते हैं। मई-जून के महीने मनाली और लेह की सैर के लिए बेहतरीन समय है, मनाली से लेह पहुंचने में आपको करीब 2 दिन लग सकते हैं, रास्ते में रोहतांग पास, केलॉन्ग, ज़िंगज़िंग बार, सारचू घूमने ठहरने के लिए अच्छी जगहें हैं।
दिल्ली से कच्छ
दिल्ली से दोस्तों के साथ दिल्ली से कही बढ़िया रोड ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं। तो दिल्ली टू कच्छ की सैर आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकती है, कच्छ पहुंचने के लिए आपको दिल्ली, राजस्थान और गुजरात जैसे शहरों का पार करना होगा। हफ्ता दस दिन की ट्रिप के लिए दिल्ली से कच्छ का सफर बेहतरीन है। इस रोड ट्रिप पर आप दोस्तों संग बॉन्डिंग के साथ साथ प्रकृति का अनदेखा रूप भी देखेंगे। दिल्ली से कच्छ जाने के लिए नीमराना, अजमेर, पाली, माउंट आबू, भुज से गुजरना होगा। मंज़िल तक पहुंचने से पहले आपको सफर में भी कई सारी घूमने और रुकने की जगहें मिलेंगी।
बैंगलोर से मुन्नार
साउथ इंडिया में रहते हैं और कुछ दिन की छुट्टियो में बढ़िया सी रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं। तो मुन्नार जैसा हिल स्टेशन बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। चाय के बागानों से आती भीनी-भीनी खुशबू , हरियाली से ढके हसीन पहाड़, झरने, झील, जंगल से लबरेज साउथ आपकी ट्रिप को बढ़िया बना देगा। आप मुन्नार की सैर के साथ साथ अलेप्पी, मैसूर, बांदीपुर, ऊटी, कन्नुर जैसी जगहों की ट्रिप भी कर सकते हैं।
गुवाहाटी से तवांग
पूर्वोत्तर भारत का सुंदर नज़ारा देखना है, तो गुवाहाटी से तवांग तक का सफर बहुत ही प्यारा साबित हो सकता है। बर्फिले पहाड़, आर्मी बेस कैम्प, बुद्धिस्ट संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज नॉर्थ ईस्ट घूमने के लिए इस मौसम में सबसे बेस्ट जगह है। वहीं रोड ट्रिप के मामले में तो गुवाहाटी से तवांग तक के सफर के क्या ही कहने है। सफर के दौरान आप काज़ीरंगा, तेज़पुर, सेला पास आदि जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited