Road Trip Destinations in India: दोस्तों के साथ Road Trip कर गर्मियों को कहे अल्विदा, समर वेकेशन के लिए देखें आस-पास की बेस्ट जगहें

Summer road trip destinations in India: गर्मी की छुट्टियों में दोस्तों के साथ किसी बढ़िया सी रोड ट्रिप पर जाने का मन है, तो भारत के ये रोड रूट्स आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। यहां देखें समर वेकेशन की शानदार ट्रिप के लिए बेहतरीन लोकेशन्स, जहां आपको इन गर्मियों में दोस्तों के साथ जाना ही जाना चाहिए।

Best road trip destinations in India for summer vacation

Summer road trip destinations in India: गर्मियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में दोस्तों के साथ कोई बढ़िया सी रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया जा सकता है। भारत में वैसे तो ट्रेन, हवाई जहाज से घूमने-फिरने की बहुत सी जगहे हैं, लेकिन जो मज़ा कार से सफर करने में आता है वो शायद ही किसी चीज़ में हो। इन गर्मी की छुट्टियों में अपनी बिजी जिंदगी से कुछ दिन की छुट्टी लेकर आप भी दोस्तों के साथ शानदार सी रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां देखें भारत के बेस्ट रोड रूट्स, जो आपकी शानदार सी रोड ट्रिप को और भी ज्यादा कमाल बना देंगे।

मुंबई से गोवा

Mumbai to Goa

अगर आपको ड्राइविंग करने का शौक है, और आप महाराष्ट्र में कही रहते हैं। तो कार से गोवा जाने का प्लान बनाया जा सकता है, बेशक आपको इस रोड ट्रिप पर बहुत ज्यादा मज़ा आएगा। मुंबई या पूणे से गोवा की रोड बहुत ही प्यारी है, आपको इस सफर पर हसीन झरने, हरियाली और पहाड़ो का नज़ारा देखने को मिलेगा। मुंबई से गोवा वाले रोड रूट पर अगर आप ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेशक आपको बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है। मुंबई से गोवा पहुंचने के लिए आपको पुणे, सातारा, कोल्हापुर, संकेश्वर, सावंतवाडी से गुज़रना होगा। इस सफर में आप पूणे, लोनावला, खंडाला और कोल्हापुर का सुंदर नज़ारा भी देख सकते हैं।

मनाली से लेह

Manali to Leh

गर्मियो के मौसम में रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, मनाली से लेह का सफर आपको बेशक निराश नहीं करेगा। दिल्ली और उसके आस पास के लोगों के लिए ये रोड ट्रिप बहुत ही ज्यादा यादगार हो सकती है। हसीन वादियां, मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारे, बर्फ और सरसराती हवाएं आपकी ट्रिप को और अच्छा बना देंगी। अगर आपको प्रकृति का अनूठा रूप देखने की चाह है, तो फिर मनाली से लेह तक की रोड ट्रिप ही आपके लिए बेस्ट है। आप दिल्ली से आसानी से मनाली पहुंच सकते हैं और वहां से गाड़ी ले सकते हैं। मई-जून के महीने मनाली और लेह की सैर के लिए बेहतरीन समय है, मनाली से लेह पहुंचने में आपको करीब 2 दिन लग सकते हैं, रास्ते में रोहतांग पास, केलॉन्ग, ज़िंगज़िंग बार, सारचू घूमने ठहरने के लिए अच्छी जगहें हैं।

End Of Feed