Best Road Trips in India: रोड ट्रिप्स के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, एक बार जरूर करें कार या बाइक से राइड

Best Road Trips in India: घूमने के लिए रोड ट्रिप्स भी काफी शानदार होती है। आप अपनी कार या बाइक से रोड ट्रिप्स कर इसे यादगार बना सकते हैं। देश में कई ऐसी रोड ट्रिप्स (Road Trips in India) हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

Best Road Trips in India: भारत की ये हैं बेस्ट रोड ट्रिप्स।

Best Road Trips in India: घूमने (Travel) का शौकीन कौन नहीं होता। लेकिन पिछले कुछ सालों से घूमने को लेकर लोगों में इसका क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है। लोग घूमने (Travel in India) के लिए नई-नई जगहें सर्च करते हैं। लोग घूमने (Travel Places in India) के लिए अलग-अलग तरीकों से ट्रेवल करते हैं। घूमने के लिए रोड ट्रिप्स (Road Trips) भी काफी शानदार होती है। आप अपनी कार (Car Road Trips) या बाइक से रोड ट्रिप्स (Bike Road Trips) कर इसे यादगार बना सकते हैं। देश में कई ऐसी रोड ट्रिप्स (Road Trips in India) हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको देश की 5 ऐसी रोड ट्रिप्स (Best Road Trips in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।

ये हैं देश की बेस्ट रोड ट्रिप्स ( Best Road Trips in India)

मनाली-लेह (Manali-Leh)

मनाली से लेह भारत की सबसे अच्छी रोड ट्रिप्स में से एक है और वास्तव में कई लोगों के लिए ये जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है। जब आप इस रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हों तो अपनी बाइक या कार के दस्तावेज, बीमा, दवाएं, सूखे ऊर्जा से भरपूर स्नैक्स और अच्छे सर्दियों के कपड़े जैसी आवश्यक चीजें ले जाना न भूलें। हालांकि कई लोगों के लिए ये एक कठिन रोड ट्रिप है। इसे भारत के टॉप रोड ट्रिप्स में से एक माना जाता है। आसपास के बर्फ से ढके पहाड़, दूर-दूर की घाटियां और ठंडी पहाड़ी हवा इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। मनाली से लेह की दूरी 480 किलोमीटर है।

Manali-Leh

तस्वीर साभार : iStock

शिमला-काजा (Shimla-Kaza)

End Of Feed