लेह लद्दाख घूमने का क्या है सही समय ? अभी जानें और इन पर्यटक स्थलों की सैर करना कभी ना भूलें
लेह लद्दाख भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। घूमने और एडवेंचर के लिहाज से लेह लद्दाख यंगस्टर्स की पहली पसंद है। हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।
लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है (Source:istock)
Best
लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है-best time to visit leh ladakh in 2023अगर आप लेह लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जुलाई यहां की वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई तक का मौसम लेह लद्दाख घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। इस दौरान लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। अगर आपके इस मौसम में जाना संभव नहीं है तो आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी जा सकते हैं।
लेह लद्दाख में घूमने की जगह- best places to visit leh ladakh places in hindiपैंगोंग लेक
पैंगोंग लेक लेह लद्दाख की सबसे फेमस झील है। इस झील की लंबाई 12 किलोमीटर है और यह झील तिब्बत तक फैली हुई है। ये लेक अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अगर लेह लद्दाख घूमने जाएं तो यहां जरूर जाएं।
लेह पैलेस
लेह पैलेस भी यहां के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशनों में से एक है। लेह पैलेस 9 मंजिला इमारत है। इसे सेंगगे नामग्यासने बनवाया था। इस पैलेस की खूबसूरती देखते ही बनती है। ऐसे में यहां जरूर जाएं।
गुरुद्वारा पत्थर साहिब
गुरुद्वारा पत्थर साहिब में एक अचल पत्थर है जिसे गुरु नानक जीस का एक इमेज माना जाता है। यह बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। ऐसे में आप जब भी लेह लद्दाख जाएं तो इस जगह पर जरूर जाएं। ये जगह बेहद शुभ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये 3 फेमस झील, सर्दियों में जाती हैं जम
नए साल में Thailand घूमने का बना रहे हो प्लान? भारतीय ट्रैवलर्स के लिए 1 जनवरी से लागू होगा ये नियम
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited