लेह लद्दाख घूमने का क्या है सही समय ? अभी जानें और इन पर्यटक स्थलों की सैर करना कभी ना भूलें

लेह लद्दाख भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। घूमने और एडवेंचर के लिहाज से लेह लद्दाख यंगस्टर्स की पहली पसंद है। हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है (Source:istock)

Best time to visit Leh Ladakh: लेह लद्दाख भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। घूमने और एडवेंचर के लिहाज से लेह लद्दाख यंगस्टर्स की पहली पसंद है। हर साल यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। साल के कुछ दिन लेह लद्दाख बर्फ की चादर से ढका रहता है। ऐसे में इस बात को लेकर कई पर्यटक कंफ्यूज रहते हैं कि लेह लद्दाख किस मौसम में जाना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम आपको लेह लद्दाख जाने का सही मौसम बताएंगे और साथ ही बताएंगे कि यहां जाएं तो किन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें।

संबंधित खबरें

लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है-best time to visit leh ladakh in 2023अगर आप लेह लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जुलाई यहां की वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई तक का मौसम लेह लद्दाख घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। इस दौरान लद्दाख का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है। अगर आपके इस मौसम में जाना संभव नहीं है तो आप सितंबर से अक्टूबर के बीच भी जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

लेह लद्दाख में घूमने की जगह- best places to visit leh ladakh places in hindiपैंगोंग लेक

संबंधित खबरें
End Of Feed