Places to Visit in Uttarakhand: देवभूमि की सर्दी में बिताएं सुहाने पल, देखें दिसंबर में उत्तराखंड घूमने की बेस्ट जगहें

Must Visit Places in Uttarakhand (उत्तराखंड में घूमने की जगहें): घूमने फिरने के शौकीन हैं, और दिसंबर की सर्द हवाओं में दोस्तों या परिवार के साथ बेहतरीन सफर पर जाना चाहते हैं। तो उत्तराखंड घूमना बहुत ही शानदार हो सकता है, यहां देखें देवभूमि उत्तराखंड में घूमने की बेस्ट जगहें कौन सी हैं।

Best places to visit in uttarakhand, uttarakhand tourism, nainital, mussoorie, rishikesh

Best places to visit in uttarakhand in dec Nainital rishikesh must visit winter holiday trekking destinations

Best Places in Uttarakhand in Dec: दिसंबर की सर्द हवाओं का असली मजा बेशक ही ट्रेवलिंग करने पर ही आता है, ऐसे में अगर आप भी अपनी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को घर बैठे बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। तो घूमने फिरने के लिए उत्तराखंड की ये जगहें आपके लिए एकदम ही जबरदस्त हो सकती हैं। जहां आप दोस्तों और परिवार वालों के साथ जाकर अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त जी सकते हैं। यहां देखें दिसंबर के हिसाब से देवभूमि उत्तराखंड की सबसे बेस्ट ट्रेवलिंग होलिडे डेस्टिनेशन्स।

Must Visit Places in Uttarakhand

देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून घूमने फिरने के लिए भी बहुत ही बेहतरीन डेस्टिनेशन है। अगर आप भी हिमालय और मां गंगा की गोद में कुछ प्यारे पल गुजारना चाहते हैं। तो देहरादून की ट्रिप तो बनती ही है, देहरादून में आप कई सारे नेशनल पार्क्स, झील, मोनेस्ट्री देख सकते हैं। साथ ही साथ प्रकृति के अनूठे रूप का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
नैनीताल
इस मौसम में घूमने फिरने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल भी बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। नैनी झील के किनारे बैठ आप प्रकृति के साथ अपने आप को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हिमालय के बेहतरीन व्यू के साथ यहां आप वन्य जीवन को भी करीब से देख सकते हैं।
जिम कॉर्बेट
अगर आपको प्रकृति और जंगली जीवन को करीब से देखना पसंद है, तो उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आपको बेशक ही निराश नहीं करेगा। 488 तरह के पेड़-पौधों से घिरा ये घना जंगल आपके दिसंबर एडवेंचर के लिए बेस्ट लोकेशन हो सकता है।
ऋषिकेश
हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही दिसंबर के महीने में घूमने के लिए एकदम गजब की जगहे हैं। बरफ सी ठंडी गंगा के किनारे बैठ अगर आप भी मनमोहक पर्वतमालाओं का नजारा देखना चाहते हैं। तो फिर रोमांचक और धार्मिक ट्रिप के लिए ऋषिकेश की ट्रिप की प्लानिंग की जा सकती है।
ऑली
बर्फ से ढकी पहाड़ियों का मजा लेना है, तो उत्तराखंड का हिल स्टेशन ऑली भी आपके लिए एकदम परफेक्ट ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन हो सकता है।
इसी के साथ साथ आप मसूरी, मनाली, कसॉल, अल्मोडा, चकराता, चोपटा, लैंसडाउन, हेमकुंड या चारधाम की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited