Best Places to Visit in August: अगस्त में कर रहे हैं घूमने का प्लान, दोस्तों या पार्टनर संग इन खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जरूर जाएं

Best Places to Visit in August in India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तालाश कर रहे हैं तो अगस्त के महीने में आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ भारत के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं।

Best Places to Visit in August in India

Best Places to Visit in August in India

Best Places to Visit in August in India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तालाश कर रहे हैं तो अगस्त के महीने में आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ भारत के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं। भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, और अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर जाते हैं। वहीं, भारत में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऐसे हैं , जहां पर अगर आप अगस्त के महीने में जाते हैं, तो ये ट्रिप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अगस्त के महीने में घूमने जा सकते हैं।

अगस्त के महीने में घूमने वाली जगहें

कौसानी

कौसानी उत्तराखंड में स्थित है। यहां की खूबसूरती नैनीताल, केरल, पंचमढ़ी जैसे हीलस्टेशन को भी मात देती है। बता दें कि कौसानी एक छोटा सा गांव है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां की हरियाली, देवदार के पेड़ और हिमालय की चोटियां पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। अगस्त के महीने में आप यहां का प्लान बना सकते हैं। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

पहलगाम

जम्मू कश्मीर में स्थित पहलगाम एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। अगस्त के महीने में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां आप, बीटा घाटी, तुलियन झील और बैसारन हिल्स जैसी जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं।

मॉलिंनॉन्ग

शिलांग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मॉलिंनॉन्ग एक छोटा सा और खूबसूरत गांव है। अगस्त के महीने में घूमने के लिए ये बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप डावकी नदी के किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते हैं।

लोनावाला

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावाला एक खूबसूरत और बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अगस्त के महीने में घूमने के लिए लोनावाला परफेक्ट डेस्टिनेशन है। लोनावाला की पहाड़ियों को छूते हुए बादल और हरी भरी घाटियां आपका मन मोह लेंगे। यहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं।

वायनाड

वायनाड केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। अगस्त के महीने में घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है। यहां मानसून सीज में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यहां आप बाणासुर डैम, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफायें, चेम्बरा पीक, ट्री हाउस, सूचिपारा फॉल्स, वीथिरी और कुरुव द्वीप घूम सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited