बोरियत से भरा नहीं होगा आपका ये वीकेंड! देखें Delhi-NCR में घूमने फिरने की बेस्ट और मस्ट विजिट जगहें

Tourist Places in Delhi-NCR for weekend (दिल्ली में घूमने की जगहें​​​): वीकेंड की छुट्टी है और इन दो दिनों को शानदार तरीके से एन्जॉय करने का मन है, तो दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स एकदम बेस्ट हो सकती हैं। देखें लाल किला से लेकर लाजपत नगर तक आपके आस पास घूमने की सस्ती और सुंदर जगहें।

Delhi NCR must visit places for weekend trip qutub minar hauz khas humayun tomb in hindi

Things to do in Delhi for weekend: हफ्ता खत्म होने वाला है, और शनिवार-रविवार वाली छुट्टी को बढ़िया तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए घूमने की ये जगहें एकदम बढ़िया हो सकती हैं। तो अगर आप भी ये वीकेंड घर में बैठ के एक कमरे से दूसरे कमरे में घूमकर नहीं बिताना चाहते हैं, तो आपके आस पास की इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर ही लीजिए। देखें दिल्ली और एनसीआर में वीकेंड मनाने की प्यारी और सस्ती जगहें।

Must visit places in Delhi, दिल्ली में घूमने की जगहें

हौज खास (Tourist places in Delhi)

End Of Feed