5 हज़ार के खर्च में हो जाएगी बढ़िया सी ट्रिप, सुहाने मौसम का मजा दुगना करने के लिए देखें भारत की बेस्ट Tourist Destinations

Places to travel in India under 5K (पांच हज़ार खर्च में कहां घूमने जाएं): घूमने फिरने के शौकीन हैं, लेकिन इन छुट्टियों में कम खर्च में ट्रेवल करना चाहते हैं। तो इस सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए भारत में भी कई सारी एसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं। जहां आप मात्र पांच हज़ार के खर्च में बढ़िया सी एक-दो दिन की ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं।

Budget Friendly trip, Travel tips, Places to visit under 5K

Best tourist destinations in india to travel under 5k budget see travel locations near you for budgeted trip

Budget Friendly tourist Destinations in India: छुट्टियों का सीजन है और मौसम भी बहुत सुहाना हो रहा है, एसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बढ़िया सी ट्रिप (Tourist Destinations near me) पर जाने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि कई बार सैर सपाटे का मज़ा जेब पर बहुत भारी पड़ (Budget friendly trip) सकता है। और आप भी इस खर्च की वजह से ही मन को मार रहे हैं भारत की ये जगहें (Budgeted travel destinations in India) आपके बड़े ही काम की हो सकती हैं। इंडिया में घूमने के लिए नदी, पहाड़, झरने, जंगल से लबरेज ऐसी कई सारी ट्रेवल लोकेशन्स (Travel Locations) हैं जो आपकी बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए एकदम बेस्ट हो सकती हैं।

इस हसीन मौसम में एक दो दिन का कोई प्यारा सा गेटअवे करने की (Places to visit under 5K) इच्छा है और आपका बजट 5 हज़ार रुपयों के आस पास का है? लेकिन कहां जाएं, कैसे जाएं और क्या करें जैसे सवालों को लेकर परेशान हैं, तो ये रहे आपके सारे सवालों के जवाब। इतने खर्च में बेहतरीन टूर करके आने के लिए यहां देखें आपके आस पास (Travel tips) की ये बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स। जहां जाकर बेशक आप अपनी बिजी जिंदगी से ब्रेक लेकर पार्टनर या परिवार के साथ सुकून भरा बेहतरीन (Travel trends) समय बिता सकते हैं।

कम खर्च में घूमने की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

ऋषिकेश (Places to visit in Uttarakhand

दिल्ली-नोएडा के लोगों को एक दो दिन का शानदार ट्रेवल करने की इच्छा है, तो ऋषिकेश का ऑप्शन बहुत ही बढ़िया हो सकता है। हिमालय की गोद में बसा ऋषिकेश दिल्ली से मात्र 225 किलोमीटर की दूरी स्थित है, जहां पहुंचकर आप गंगा किनारे बैठ भगवान की भक्ति में लीन हो सकते हैं। न केवल धार्मिक महत्व बल्कि ऋषिकेश अपने रोमांचक अनुभवों के लिए भी बहुत ही बढ़िया जगह है। दिल्ली से बस या ट्रेन के माध्यम से आप ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

कसोल (Himachal Pradesh Tourism)

घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो हिमाचल प्रदेश की सैर तो आपको जिंदगी में कम से कम एक बार करना ही चाहिए। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज हिमाचल प्रदेश का कसोल इन छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है। कसोल में आपको सरसराती हवाओं के मध्य बैठ पहाड़ो के मनमोहक दृश्य एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। वहीं अगर आप कम भीड़ वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो कसोल के आस पास भी कई सारी एसी जगहें आपको मिल जाएंगी।

मोरनी हिल्स (Hill stations near Delhi)

इस गर्मी बारिश वाले मौसम में दिल्ली-नोएडा के लोग मोरनी हिल्स घूमने का प्लान बना सकते हैं। नोएडा से मात्र 286 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरनी हिल्स पहुंच आप रोमांच और रोमांस से भरी शानदार बजट वाली ट्रिप का आनंद ले सकते हैं। हरियाणा के पंचकुला में स्थित मोरनी हिल्स में आपको हरियाली, बर्फ, पहाड़, नदी का लुत्फ मिल सकता है।

कन्याकुमारी (South India Tourist Places)

त्रिवेंद्रम से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कन्याकुमारी साउथ इंडिया की सबसे प्यारी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में शामिल है। बजट में वीकेंड ट्रेवल के लिए आपको समुद्र किनारे बैठ बेशक शांति का अनुभव होगा। त्रिवेंद्रम से कन्याुकमारी के लिए आपको 250 से लेकर 800 रुपये तक की बस टिकट आसानी से मिल जाएगी। और बाकी बचे 3000 रुपयों में प्यारी सी ट्रिप का मज़ा उठा सकते हैं।

हंपी (Low Budget Tourist places in India)

भारत की मिट्टी और एतिहासिक धरोहर को करीब से जानने का शौक रखते हैं, तो कर्नाटक का हंपी शहर आपको मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। तुंगभद्र नदी के किनारे बसे हंपी का अपना अलग ही चार्म है। 5000 के बजट में आप बैंगलुरु से हंपी की शानदार ट्रिप मार सकते हैं।

बिन्सर (Uttarakhand Tourism)

दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर बसा बिन्सर इस मौसम की मांग के हिसाब से बहुत ही बढ़िया डेस्टिनेशन हो सकती है। बिन्सर में आप जंगल, झरने, नदी, पहाड़ और हरियाली का ऐसा मनमोहक स्वरूप देखेंगे जैसा बेशक आपने कभी कहीं नहीं देखा होगा। 90 के दशक में बिन्सर को बर्ड रिजन घोषित किया गया था। इसलिए अगर आपको पशु-पक्षीयों में दिलचस्पी है, तो फिर ये जगह और अच्छी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited