5 हज़ार के खर्च में हो जाएगी बढ़िया सी ट्रिप, सुहाने मौसम का मजा दुगना करने के लिए देखें भारत की बेस्ट Tourist Destinations

Places to travel in India under 5K (पांच हज़ार खर्च में कहां घूमने जाएं): घूमने फिरने के शौकीन हैं, लेकिन इन छुट्टियों में कम खर्च में ट्रेवल करना चाहते हैं। तो इस सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए भारत में भी कई सारी एसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं। जहां आप मात्र पांच हज़ार के खर्च में बढ़िया सी एक-दो दिन की ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं।

Best tourist destinations in india to travel under 5k budget see travel locations near you for budgeted trip

Budget Friendly tourist Destinations in India: छुट्टियों का सीजन है और मौसम भी बहुत सुहाना हो रहा है, एसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बढ़िया सी ट्रिप (Tourist Destinations near me) पर जाने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि कई बार सैर सपाटे का मज़ा जेब पर बहुत भारी पड़ (Budget friendly trip) सकता है। और आप भी इस खर्च की वजह से ही मन को मार रहे हैं भारत की ये जगहें (Budgeted travel destinations in India) आपके बड़े ही काम की हो सकती हैं। इंडिया में घूमने के लिए नदी, पहाड़, झरने, जंगल से लबरेज ऐसी कई सारी ट्रेवल लोकेशन्स (Travel Locations) हैं जो आपकी बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए एकदम बेस्ट हो सकती हैं।

Travel tips

इस हसीन मौसम में एक दो दिन का कोई प्यारा सा गेटअवे करने की (Places to visit under 5K) इच्छा है और आपका बजट 5 हज़ार रुपयों के आस पास का है? लेकिन कहां जाएं, कैसे जाएं और क्या करें जैसे सवालों को लेकर परेशान हैं, तो ये रहे आपके सारे सवालों के जवाब। इतने खर्च में बेहतरीन टूर करके आने के लिए यहां देखें आपके आस पास (Travel tips) की ये बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स। जहां जाकर बेशक आप अपनी बिजी जिंदगी से ब्रेक लेकर पार्टनर या परिवार के साथ सुकून भरा बेहतरीन (Travel trends) समय बिता सकते हैं।

कम खर्च में घूमने की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

ऋषिकेश (Places to visit in Uttarakhand

End Of Feed