Summer Travel Destinations of Maharashtra: गर्मियों में छुट्टी का मजा हो जाएगा दुगना, विजिट करें महाराष्ट्र की ये बेस्ट समर ट्रेवल डेस्टिनेशन्स
Best Tourist Destinations in Maharashtra to visit in Summer: गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो महाराष्ट्र की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती है। लवासा, इगतपुरी, माथेरान, खंडाला, रायगढ़ समेत महाराष्ट्र में ऐसी कई जगहें हैं जहा आप परिवार या पार्टनर के साथ जा सकते हैं। बजट में समर ट्रिप करने के लिए देखें महाराष्ट्र की बेस्ट समर डेस्टिनेशन्स।
Best tourist destinations in Maharashtra to visit in summer season summer destination for traveling in Maharashtra
Best Tourist Destinations in Maharashtra to visit in Summer: समर वेकेशंस का सीजन आने वाला है, गर्मियों में (Summer Vacation) आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो महाराष्ट्र की ये समर ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destination of Maharashtra) आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकती है, जहां आप परिवार, पार्टनर या दोस्ते के साथ जाकर बढ़िया सी ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गर्मियों के मौसम में तो वैसे बहुत गर्मी और उमस होती है, लेकिन साथ ही यहां कुछ ऐसी बहुत ही प्यारी ट्रेवल लोकेशंस भी हैं, जहां का मौसम गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट माना जा सकता है।
महाराष्ट्र में शानदार ट्रिप प्लान की जा सकती है, नदी, पहाड़, झरने, हरियाली, झील, बीच आदि से लबरेज महाराष्ट्र में बढ़िया क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है। वहीं अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटीज (Best Hill stations of Maharashtra) का शौक हो, तो फिर तो महाराष्ट्र की इन नेचुरल और खूबसूरती से भरी हुई जगहों पर विजिट करना और खास हो जाएगा। गर्मियों में आप रायगढ़, इगतपुरी, लवासा, माथेरान, खंडाला, लोनावला, मलशेज घाट आदि और उसके आस पास की जगहों पर सैर सपाटे का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां देखें बजट में शानदार (Budget summer Vacation in Maharashtra) ट्रेवल का मजा देने वाली महाराष्ट्र की बेस्ट समर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस -
गर्मियों में विजिट करें महाराष्ट्र की ये टूरिस्ट लोकेशंसमालवन (Maharashtra Tourism)
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में बसा ये छोटा का कोस्टल क्षेत्र गर्मियों में विजिट करने के लिए बहुत प्यारी जगह हो सकती है। अगर आप बीच लवर हैं जिन्हें पानी और पानी वाली एडवेंचर एक्टिविटिज पसंद है। तो फिर तो आपको इन गर्मियों में मालवन का प्लान बना ही लेना चाहिए। महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के छोर पर बसी इस जगह पर आप बहुत सारी रोमांचक चीज़े कर सकते हैं।
पावना लेक कैम्पिंग (Adventure Activities in Maharashtra) शांत और सौम्य वातावरण के बीच बैठ अगर आपको भी सुंदर झील का दृश्य एन्जॉय करना है, तो महाराष्ट्र की पावना झील बेस्ट ऑप्शन है। लोनावला हिल स्टेशन के आस पास स्थित इस हसीन झील के किनारे आप परिवार या पार्टनर के साथ यादगार समय गुजार सकते हैं। 1-2 दिन के लिए ही घूमने का प्लान हो, तो भी ये जगह आपको निराश नहीं करगेी। घने जंगलों से घिरी पावना झील के किनारे आप कैम्पिंग करने के साथ साथ लोहगढ का किला, तुंग किला, विसापुर किला, तिकोना किला आदि जैसी जगहों की सैर भी कर सकते हैं।
अंबोली (Maharashtra Summer Vacation Locations) महाराष्ट्र के बेस्ट समर गेटअवे लोकेशन के रूप में मशहूर अंबोली काफी प्यारी जगह है। वहीं इस जगह की खास बात ये है कि, अंबोली महाराष्ट्र का वो हिस्सा है, जिसे अभी बहुत कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है। यानी कि इस ऑफबीट डेस्टिनेशन की सैर आपके लिए काफी सूकुन भरी हो सकती है। हरियाली से लबरेज घने जंगल, चपटे पहाड़ों के बीच बसा ये हिल स्टेशन, देश के उन चुनिंदा हिल स्टेशंस की लिस्ट में शामिल है जहां से आपको अरब महासागर का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा। अंबोली से समुद्र का मनमोनक दृश्य देखने के साथ ही आप महादेवगढ पाइंट, पुर्वीचा वास, कोंकण कोस्ट, नगट्टा फॉल्स, नारायण गढ, बॉक्साइट माइन्स भी विजिट कर सकते हैं।
लोनावला (Best Hill Stations of Maharashtra)महाराष्ट्र की ट्रेवल आइटिनरी में लोनावला का नाम होता ही होता है, लोनावला महाराष्ट्र का एक ऐसा हिल स्टेशन है जो एक बेहतरीन समर डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है। हरियाली, झरने, पहाड़ और दिल चीर जाने वाले व्यूज के साथ लोनावला आपके लिए मस्ट विजिट प्लेस हो सकती है। मुंबई से करीब 96 किलोमीटर और पूणे से 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये हिल स्टेशन सिटी ऑफ केव्स के नाम से भी फेमस है। लोनावला के आसपास कूने वाटरफॉल, एंबी वैली, भिवपुरी, जुम्मापट्टी वाटरफॉल्स, पावना झील, लोनावला झील, राजमाची किला आदि जैसी कई घूमने की जगहें हैं।
इगतपुरी (Summer Travel location of Maharashtra) महाराष्ट्र की शयादरी पर्वतमाला से घिरा ये छोटा सा हिल स्टेशन खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। अगर आप एक नेचर लवर हैं, तो फिर तो इगतपुरी आपको कभी निराश नहीं करेगा। शहर के शोर और दूषित वातावरण से दूर कुछ दिन सुकून भरा समय व्यतीत करने के लिए इगतपुरी और यहां की खूबसूरती बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो सकती है। इगतपुरी में आप कई सारे पुराने भारतीय धरोहर के सुनहरे इतिहास की गवाही देते किले, नदी, झरने, और वाइल्डलाइफ सैंचुरी का लुत्फ उठा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package 2024: श्रीरामायण यात्रा पैकेज, कम बजट में श्रीलंका घूमने का शानदार मौका
Sikkim Tourism: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी, इस दिन से टूरिस्ट कर सकेंगे जन्नत के दीदार
Within 100 kms Delhi: दिल्ली के पास लगा आओ ‘गंगा’ में डुबकी, 1 घंटे में पहुंच जाओ छोटा हरिद्वार
IRCTC: पत्नी के साथ घूम आओ हिमाचल, बेहद कम बजट में मना लो हनीमून
घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी, पर्यटक अरब सागर के मनमोहक दृश्य का कर सकेंगे दीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited