Tourist Places For Diwali: इस बार की दिवाली बनेगी यादगार, फैमिली संग इन खास जगह पर जरूर जाएं घूमने

Tourist Places For Diwali: इस बार दिवाली का त्योहार रविवार को पड़ रहा है। दिवाली के खास मौके पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

Tourist Places For Diwali: दिवाली के मौके पर घूमने की खास जगह।

Tourist Places For Diwali: दिवाली (Diwali) हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। दिवाली (Diwali 2023) आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार दिवाली का त्योहार (Diwali Festival) रविवार को पड़ रहा है। दिवाली (Hindu Festival) के खास मौके पर कई लोग घूमने (Travel) भी जाते हैं। कुछ लोग जहां दिवाली से पहले ही कहीं घूमने निकल जाते हैं तो वहीं कुछ लोग दिवाली के बाद घूमने जाते हैं। अगर आप भी दिवाली के मौके पर कहीं घूमने का प्लान (Travel Plan For Diwali) बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। आज इसी को लेकर हम आपको दिवाली के मौके पर घूमने की कुछ ऐसी जगहों (Best Tourist Places For Diwali) के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने परिवार (Family) या फिर दोस्तों (Friends) के साथ जा सकते हैं।

दिवाली के मौके पर इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने (Tourist Places Visit During Diwali)

जयपुर (Jaipur)
जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ ही भारत में दिवाली मनाने के लिए सबसे फेमस शहरों में से एक है। जयपुर अपने शानदार महलों, किलों और बगीचों के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। इसके अलावा भी यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। आप यहां अपनी फैमिली या फिर दोस्तों के संग दीपों का त्योहार दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अयोध्या (Ayodhya)
आप इस बार दिवाली के मौके पर अयोध्या भी जा सकते हैं। अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है। दिवाली पर यहां आने पर आप कई धार्मिक मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं। साथ ही आप राम मंदिर के निर्माण को भी देख सकते हैं। आप अपने माता-पिता के साथ यहां आकर उनकी इस बार की दिवाली और भी खास बना सकते हैं।
End Of Feed