Best Tourist Places in Kashmir: गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम... घूमने के लिए धरती के स्वर्ग की ये हैं खास जगह, मम्मी-पापा संग जरूर बनाएं प्लान
Places in Kashmir: भारत में घूमने के लिए कश्मीर बेहद सुंदर जगह है। यहां आपको घूमने के लिए कई सारी जगह मिलेंगी। आज हम आपको यहां की कुछ फेमस और बढ़िया जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
Best Tourist Places in Kashmir: घूमने के लिए धरती के स्वर्ग की ये हैं खास जगह।
Tourist Places in Kashmir: देश में कश्मीर (Kashmir) की एक अलग ही पहचान है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग (Heaven) कहा जाता है। धरती के इस स्वर्ग को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां आते हैं। घूमने (Travel) के साथ ही यहां कपल्स (Couples) अपना हनीमून (Honeymoon) सेलिब्रेट करने के लिए आते हैं। यहां आपको घूमने के भी कई सारे ऑप्शंस (Best Travel Options in Kashmir) मिलेंगे। अगर आप कभी कश्मीर आने का प्लान (Travel Plan for Kashmir) कर रहे हैं, तो आज हम आपको कश्मीर में घूमने की कुछ फेमस (Famous Places in Kashmir) जगहों के बारे में बतागएंगे। कश्मीर की इन जगहों पर आकर आपको काफी अच्छा लगेगा और आप बार-बार यहां आने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मई में क्यूट गर्लफ्रेंड संग बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान, हफ्तेभर के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
कश्मीर में घूमने की बढ़िया जगह (Best Travel Places in Kashmir)
श्रीनगर (Srinagar)
श्रीनगर कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आप यहां पत्नी, बच्चों, परिवार संग घूमने के लिए आ सकते हैं। न्यूली मैरिड कपल्स यहां हनीमून के लिए आते हैं। कहते हैं कि अगर आपने श्रीनगर नहीं घूमा, तो इसका मतलब है कि आपने कश्मीर नहीं घूमा है। श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है। यहां देखने के लिए बगीचे, शिकारा की सवारी, हाउसबोट सबसे खास है।
गुलमर्ग (Gulmarg)
गुलमर्ग कश्मीर में बर्फबारी के लिए काफी स्पेशल है। साथ ही गुलमर्ग भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक है। सर्दियों के समय ये पूरी जगह बर्फ की सफेद चादर में सिमट जाती है। यहां हर तरह के पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। हनीमून के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। श्रीनगर से यहां की दूरी महज 56 किलोमीटर है।
गुरेज़ घाटी (Gurez Valley)
कश्मीर यात्रा के दौरान आप घूमने के लिए गुरेज़ घाटी भी जा सकते हैं। समुद्र तल से 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी गुरेज़ घाटी बेहद सुंदर जगह है। यहां आपको देखने के लिए बहती नदियां, झीलें और घने जंगल मिलेंगे। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा और आप बार-बार यहां आने पर मजबूर हो जाएंगे।
सोनमर्ग (Sonmarg)
सोनमर्ग कश्मीर का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां आपको हरी घास के मैदान, प्राकृतिक सुंदरता, बहती नदियां, ग्लेशियर और सुंदर पहाड़ देखने को मिलेंगे। छुट्टियों में सोनमर्ग घूमने के लिए बेहद स्पेशल है। यहां आने वाले टूरिस्ट ट्रैकिंग, स्कीइंग, मछली पकड़ने जैसी कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं। न्यूली मैरिड कपल्स खासतौर से यहां आना पसंद करते हैं।
पहलगाम (Pahalgam)
पहलगाम घूमने के साथ हनीमून के लिए कश्मीर की एक बेहद सुंदर जगह है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। पहलगाम में आप लिद्दर नदी में रिवर राफ्टिंग के साथ ट्राउट मछली पकड़ने का भी आनंद ले सकते हैं। पहलगाम को 'चरवाहों की घाटी' के रूप में भी जाना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited