Places to Visit in Nainital: नैनीताल के आसपास ये जगह हैं घूमने के लिए बेहद खास, जून में वाइफ संग जरूर करें विजिट
Places to Visit in Nainital: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। अगर आप यहां घूमने के लिए आते हैं, तो आपको नैनीताल और उसके आसपास घूमने के लिए कई हिल स्टेशंस मिलेंगे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हिल स्टेशंस के बारे में बता रहे हैं।
Places to Visit in Nainital: नैनीताल के आसपास ये जगह हैं घूमने के लिए बेहद खास।
Best Places to Visit in Nainital: नैनीताल (Nainital) की गिनती उत्तराखंड के साथ देश के फेमस हिल स्टेशंस (Hill Stations) में की जाती है। समुद्र तल से 2084 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल को 'भारत का झील जिला' भी कहा जाता है। यहां आपको एक से बढ़कर एक झीलें देखने को मिलेंगी। देश के साथ विदेशों से भी पर्यटक यहां घूमने (Travel) के लिए आते हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल में घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मिलेंगे। आज हम आपको नैनीताल के आसपास घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप नैनीताल आने पर घूमने के लिए जा सकते हैं। ये सभी जगह नैनीताल के बेहद पास है और आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें 3 सुंदर हिल स्टेशंस, क्यूट वाइफ संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान
ये भी पढ़ें- वाइफ संग घूमें कश्मीर की ये 4 सुंदर-सुंदर जगह, 6 दिन के आईआरसीटीसी पैकेज की इतनी है प्राइस
नैनीताल के आसपास घूमने की जगह (Best Tourist Places Near Nainital)
भीमताल (Bhimtal)
नैनीताल के आसपास घूमने के लिए आप भीमताल का प्लान कर सकते हैं। भीमताल समुद्र तल से 1370 मीटर ऊपर हिमालय में बसा एक हिल स्टेशन है। वीकेंड में घूमने के लिए ये जगह बेहद खास है। यहां की सबसे फेमस जगहों में एक है भीमताल की झील। इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं। यहां आने का सबसे बढ़िया समय मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर के बीच है। नैनीताल से भीमताल की दूरी 20 किलोमीटर है।
मुक्तेश्वर (Mukteshwar)
नैनीताल से करीब 46 किलोमीटर दूर मुक्तेश्वर भी घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। मुक्तेश्वर समुद्र तल से 7,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आकर आप ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं। मुक्तेश्वर में घूमने के भी कई सारे ऑप्शंस हैं। अक्टूबर से जून यहां आने का सबसे बढ़िया समय है।
रानीखेत (Ranikhet)
रानीखेत नैनीताल के पास घूमने की बेहद खास जगहों में से एक है। नैनीताल से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये जगह बेहद सुंदर है। यहां आपको कई सारे मंदिर भी मिलेंगे। यहां घूमने की फेमस जगहों में गोल्फ ग्राउंड, चौबटिया गार्डन, रानी झील, मजखाली, कालिका मंदिर है। रानीखेत की यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम मार्च से जून या सितंबर से नवंबर के बीच होता है जब मौसम न तो बहुत गर्म होता है और न ही बहुत ठंडा।
रामगढ़ (Ramgarh)
नैनीताल से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ एक छोटा सा हिल स्टेशन है। रामगढ़ खासतौर से अपने सेब, आड़ू, नाशपाती और खुबानी के लिए फेमस है। रामगढ़ आकर आप ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई एक्टिविटीज कर सकते हैं। रामगढ़ सुमद्र तल से 1789 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। नैनीताल के आसपास सबसे अच्छी जगहों में से एक, रामगढ़ फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग है। अक्टूबर से मई के बीच यहां आने का सबसे बढ़िया समय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल, 7 समंदर पार से आते हैं लोग; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस
Within 100 Kms Shimla: शिमला के बेहद पास है स्वर्ग सी सुंदर जगह, 2 घंटे से भी कम समय में जाओगे पहुंच
राष्ट्रीय उद्यानों का घर है मध्य प्रदेश, इन 3 जगहों पर जाकर प्रकृति को करीब से लो जान
IRCTC Tour Package: नए साल को बनाएं और खास, बैंकॉक घूमने का सुनहरा मौका; इतना होगा खर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited