Tourist Places Near Badrinath: औली, फूलों की घाटी, माणा गांव... बद्रीनाथ के पास घूमने के लिए ये हैं शानदार जगह, देखने को मिलेंगे एकदम स्वर्ग जैसे नजारे

Best Places to Visit in Badrinath: उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ बेहद सुंदर जगह है। इस साल 12 मई से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। बद्रीनाथ के आसपास घूमने की कई सारी सुंदर-सुंदर जगह हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं।

Tourist Places Near Badrinath: बद्रीनाथ के पास घूमने के लिए ये हैं शानदार जगह।

Tourist Places Near Badrinath: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) इसी महीने की 10 तारीख से शुरू होने जा रही है। चार धामों में से चौथा और सबसे आखिरी धाम बद्रीनाथ (Badrinath) है। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 12 मई से खुलने जा रहे हैं। बाकी तीनों धामों के कपाट 10 मई को खुलेंगे। हिंदू धर्मग्रंथों में कहा गया है कि बद्रीनाथ की यात्रा (Badrinath Yatra) के बिना एक हिंदू का जीवन अधूरा होता है। बद्रीनाथ आप आसानी से कार, टैक्सी, बस, बाइक के माध्यम से पहुंच सकते है। बद्रीनाथ के आसपास घूमने की कई सारी जगह (Best Tourist Places near Badrinath) हैं। अगर आप इस साल बद्रीनाथ की यात्रा पर आने का प्लान (Travel Plan for Badrinath) कर रहे हैं, तो आज हम आपको बद्रीनाथ के आसपास घूमने (Tourist Places Near Badrinath) की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed